उम्र से पहले बूढ़ा कर देती हैं ये स्किन केयर गलतियां!
Princy Sharma
2025/07/19 14:57:21 IST
स्किनकेयर
अगर आप सोचते हैं कि स्किनकेयर सिर्फ महंगे सीरम और क्रीम लगाने तक सीमित है, तो आपको फिर से सोचना होगा. कुछ सामान्य आदतें आपकी त्वचा की उम्र बढ़ा सकती हैं. आइए जानते हैं वो 6 स्किनकेयर गलतियां
Credit: Pinterestएक्सफोलिएट
स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है, लेकिन ज्यादा एक्सफोलिएशन से त्वचा का नेचुरल बैरियर कमजोर हो सकता है. इसे सप्ताह में 1-2 बार ही करें और हमेशा अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterestगर्दन और हाथों
गर्दन और हाथ भी आपकी त्वचा के जितने ही संवेदनशील होते हैं, लेकिन अक्सर इन्हें अनदेखा कर दिया जाता है. इन्हें भी रोज़ स्किनकेयर में शामिल करें.
Credit: Pinterestमेकअप उतारे बिना सोना
मेकअप उतारे बिना सोने से त्वचा को नुकसान होता है और उम्र बढ़ने के संकेत तेजी से दिखाई देने लगते हैं. हमेशा सोने से पहले मेकअप हटाना चाहिए.
Credit: Pinterestनए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स
अपनी त्वचा पर बार-बार नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें. एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन बनाएं और उसे लगातार फॉलो करें, ताकि अच्छे रिजल्ट मिल सकें.
Credit: Pinterestसनस्क्रीन
सनस्क्रीन सिर्फ बाहर ही जरूरी नहीं है, बल्कि इनडोर में भी इसका इस्तेमाल करें. यह आपकी त्वचा को हानिकारक किरणों से बचाता है और उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकता है.
Credit: Pinterestचेहरा बार-बार धोना
बार-बार चेहरा धोने से आपकी त्वचा के प्राकृतिक तेल निकल जाते हैं, जिससे झुर्रियां जल्दी आ सकती हैं. चेहरा दिन में दो बार धोना पर्याप्त है.
Credit: Pinterest