India Daily Webstory

बेइंतहा मोहब्बत हो फिर भी बॉयफ्रेंड के लिए न करें ये काम


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/17 13:11:35 IST

लुक से कॉम्प्रोमाइज

    अपने पार्टनर की पसंद को देखते हुए अपनी पसंद के कपड़ों या लुक से कॉम्प्रोमाइज करना सही नहीं है. आपको कैसी दिखना है ये आपका फैसला होना चाहिए.

India Daily

पर्सनल स्पेस

    किसी के साथ रिश्ते में होने का मतलब ये नहीं है कि आपको हर वक्त बस उन्हीं के साथ रहना है. पर्सनल स्पेस बेहद जरूरी है.

India Daily

पर्सनैलिटी न खोएं

    अपने पार्टनर के लिए खुद की पर्सनैलिटी को न खोएं. सस्ट्रॉन्ग, इंडिपेंडेंट और कॉन्फिडेंस महिला बनें.

India Daily

कठपुतली न बनें

    पार्टनर को खुद पर कंट्रोल करने का अधिकार देने की गलती कभी न करें. उन्हें प्यार करने का हक है, कठपुतली बनाने का हक नहीं.

India Daily

ओपिनियन की वैल्यू

    प्यार में होने का मतलब ये नहीं है कि आपके ओपिनियन की कोई वैल्यू नहीं है. अपनी आवाज और विचार की कीमत को समझे.

India Daily

सपनों की बलि

    याद रखें कि इस रिश्ते के अलावा भी आपके कुछ सपने हैं. किसी के प्यार में अंधा होकर खुद के सपनों की बलि चढ़ाना अन्याय है.

India Daily

दोस्तों से दूरी

    माना कि आपका पार्टनर आपके लिए बहुत कुछ है लेकिन सबकुछ नहीं. उनके कारण अपने परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों से दूरी न बनाएं.

India Daily

खुद से प्यार

    याद रखें प्यार जरूरी है. साथी जरूरी है. लेकिन पहले आप है. खुद की पहचान को जिंदा रखें. कोई आपसे तभी प्यार करेगा जब आप खुद से प्यार करेंगे.

India Daily
More Stories