दिल्ली में हुई बारिश, नैचुरल या आर्टिफिशियल? जानें जवाब
प्रदूषण कम हुआ
कल बारिश होने के कारण अब यह प्रदूषण कम हो चुका है और लोगों को राहत मिली है.
Credit: ___________________________
दिल्ली में कृत्रिम बारिश
दिल्ली में इतनी बारिश को देखते हुए केजरीवाल ने कृत्रिम बारिश करवाने का फैसला किया था.
Credit: ___________________________
दिल्ली में राहत की सांस
हालांकि, कल बारिश होने के बाद अब दिल्ली में लोग राहत की सांस ले रहे है लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कृत्रिम बारिश क्या होती है.
Credit: ___________________________
कृत्रिम बारिश का फैसला
20-21 नवंबर को कृत्रिम बारिश कराने का फैसला लिया गया था और इसके लिए IIT कानपुर ने ट्रायल भी किया था.
Credit: ___________________________
केमिकल का इस्तेमाल
दरअसल, इसके लिए केमिकल की मदद से बादलों को बारिश करने के लिए तैयार किया जाता है. इसके बाद जो बारिश होती है उसे कृत्रिम बारिश कहते हैं.
Credit: ___________________________
अनुमति की जरुरत
हालांकि, यह प्रक्रिया आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए कई तरह की अनुमति की जरुरत पड़ती है.
Credit: ___________________________
चीन करवाता है कृत्रिम बारिश
यह कृत्रिम बारिश कराने के लिए कई देशों की अनुमति लेनी पड़ती है. हालांकि, चीन में इस प्रक्रिया को अपनाया जाता है.
Credit: ___________________________
कृत्रिम बारिश क्या है
कृत्रिम बारिश के लिए विमानों का इस्तेमाल कर सिल्वर आइयोडइड, साल्ट और ड्राई आइस को आसमान में पहले से मौजूद बादलों में छोड़ा जाता है जिसको क्लाउड सीडिंग कहते हैं.
Credit: ___________________________
क्या है प्रक्रिया
वहां जहाज को उल्टी दिशा में ले जाते हुए केमिकल को छोड़कर. नमक के कण बादलों में मौजूद वाष्प को खींचते हैं जिससे नमी भी खिंची चली जाती है जो कि इकट्ठा होकर बारिश की बूंद का रूप ले लेती है और इसके बाद बारिश होने लगती है.
Credit: ___________________________
View More Web Stories