India Daily Webstory

4 हजार करोड़ का घर, प्राइवेट जेट की फौज...  दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौन? 


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2024/01/21 18:45:13 IST
मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

    संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान एक बार फिर चर्चा में हैं. वो अबू धाबी के 17वें शासक हैं.

India Daily
सबसे अमीर परिवार

सबसे अमीर परिवार

    हाल में ही भारत दौरे पर आए नाहयान का परिवार दुनिया का सबसे अमीर परिवार है जिसने वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज 2023 की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था.

India Daily
कितनी संपत्ति है

कितनी संपत्ति है

    ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस परिवार के पास 305 बिलियन डॉलर (करीब 25,38,667 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. परिवार के पास दुनिया का लगभग छह प्रतिशत तेल भंडार हैं.

India Daily
MBZ

MBZ

    नाहयान को MBZ के नाम से जाना जाता है जो मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मालिक और ऑटोमोबाइल कंपनियों में हिस्सेदार भी है.

India Daily
मैनचेस्टर सिटी टीम के मालिक

मैनचेस्टर सिटी टीम के मालिक

    MBZ ने मैनचेस्टर सिटी को 2,122 करोड़ रुपये में खरीदा था. MBZ के अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने 2008 में ये टीम खरीदी थी.

India Daily
बड़ी फैमिली है

बड़ी फैमिली है

    MBZ परिवार में सबसे बड़े हैं. उनके 18 भाई और 11 बहनें हैं. इसके बाद 9 बच्चे और 18 पोते-पोतियां हैं.

India Daily
 94 एकड़ में फैला महल

94 एकड़ में फैला महल

    इस परिवार के पास सोने से बना कसर अल वतन राष्ट्रपति महल है जो यूएई में 94 एकड़ में फैला है.

India Daily
पेरिस और लंदन में भी संपत्ति

पेरिस और लंदन में भी संपत्ति

    परिवार के पास पेरिस और लंदन में भी संपत्ति है. शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के छोटे भाई के पास 700 कारों का कलेंक्शन है.

India Daily
ब्रिटेन की रॉयल फैमिली जितनी संपत्ति

ब्रिटेन की रॉयल फैमिली जितनी संपत्ति

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शाही परिवार की संपत्ति उतनी ही है जितनी की ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के पास है.

India Daily
More Stories