4 हजार करोड़ का घर, प्राइवेट जेट की फौज...  दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौन? 


Antriksh Singh
2024/01/21 18:45:13 IST

मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

    संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान एक बार फिर चर्चा में हैं. वो अबू धाबी के 17वें शासक हैं.

सबसे अमीर परिवार

    हाल में ही भारत दौरे पर आए नाहयान का परिवार दुनिया का सबसे अमीर परिवार है जिसने वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज 2023 की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था.

कितनी संपत्ति है

    ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस परिवार के पास 305 बिलियन डॉलर (करीब 25,38,667 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. परिवार के पास दुनिया का लगभग छह प्रतिशत तेल भंडार हैं.

MBZ

    नाहयान को MBZ के नाम से जाना जाता है जो मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मालिक और ऑटोमोबाइल कंपनियों में हिस्सेदार भी है.

मैनचेस्टर सिटी टीम के मालिक

    MBZ ने मैनचेस्टर सिटी को 2,122 करोड़ रुपये में खरीदा था. MBZ के अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने 2008 में ये टीम खरीदी थी.

बड़ी फैमिली है

    MBZ परिवार में सबसे बड़े हैं. उनके 18 भाई और 11 बहनें हैं. इसके बाद 9 बच्चे और 18 पोते-पोतियां हैं.

94 एकड़ में फैला महल

    इस परिवार के पास सोने से बना कसर अल वतन राष्ट्रपति महल है जो यूएई में 94 एकड़ में फैला है.

पेरिस और लंदन में भी संपत्ति

    परिवार के पास पेरिस और लंदन में भी संपत्ति है. शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के छोटे भाई के पास 700 कारों का कलेंक्शन है.

ब्रिटेन की रॉयल फैमिली जितनी संपत्ति

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शाही परिवार की संपत्ति उतनी ही है जितनी की ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के पास है.

More Stories