रोजाना तुलसी खाने से घटेगा वजन? जानिए आसान घरेलू तरीका जो कर सकता है कमाल
Anvi Shukla
2025/06/06 14:40:36 IST
वजन घटाने में कैसे मदद करता है तुलसी?
तुलसी शरीर का मेटाबॉलिज़्म बढ़ाकर पाचन सुधारती है और तनाव कम करती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है.
Credit: social mediaसुबह-सुबह तुलसी की चाय पिएं
8-10 तुलसी पत्ते गर्म पानी में उबालें, सुबह खाली पेट पिएं. मेटाबोलिस्म बढ़ेगा और भूख कंट्रोल में रहेगी.
Credit: social mediaकच्ची तुलसी के पत्तों को सलाद में मिलाएं
सलाद में तुलसी के पत्ते मिलाकर खाएं. इससे डाइजेशन ठीक रहेगा और शरीर को एंटीऑक्सीडेंट्स मिलेंगे.
Credit: social mediaसप्लीमेंट से लें तुलसी का फायदा
अगर तुलसी खाना मुमकिन न हो तो कैप्सूल फॉर्म में ले सकते हैं, लेकिन डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Credit: social mediaतुलसी कैसे काम करती है शरीर में?
तुलसी ब्लड शुगर कंट्रोल करती है, फैट को बर्न करने में मदद करती है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है.
Credit: social mediaतनाव घटाएगी तुलसी की चाय
तुलसी का सेवन तनाव को कम करता है, जिससे इमोशनल ईटिंग रुकती है और वजन बढ़ने से बचाव होता है.
Credit: social mediaज्यादा सेवन से हो सकती हैं परेशानियां
तुलसी का अधिक सेवन करने से पेट खराब, सिरदर्द या डायरिया जैसे लक्षण हो सकते हैं. संतुलन जरूरी है.
Credit: social mediaब्लड शुगर और थायरॉइड पर असर
डायबिटीज या थायरॉइड वाले लोग तुलसी लेते समय सावधान रहें. यह शुगर और थायरॉइड लेवल को प्रभावित कर सकती है.
Credit: social mediaप्रेग्नेंसी में ना करें सेवन
गर्भवती महिलाओं को तुलसी से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह गर्भाशय पर असर डाल सकती है.
Credit: social mediaतुलसी – सहारा नहीं, साथ है वजन घटाने में
तुलसी अकेले वजन नहीं घटा सकती. इसे हेल्दी डाइट, वर्कआउट और लाइफस्टाइल के साथ मिलाकर अपनाएं। तभी असर दिखेगा.
Credit: social media