Raha ही नहीं 'R' अक्षर से और भी हैं यूनिक नाम, देखें लिस्ट
India Daily Live
2024/05/25 08:39:56 IST
रियांश
'रियांश' बेहद प्यारे नामों में से एक है. इस नाम का मतलब सूरज की पहली रोशनी है.
Credit: Pinterestरिवान
अगर आप अपने लाडले बच्चे के लिए यूनिक नाम ढूंढ रहे हो तो 'रिवान' नाम परफेक्ट साबित हो सकता है. इस नाम का अर्थ एक तारा होता है.
Credit: Pinterestरावी
अगर आप अपनी बच्ची के लिए कोई क्यूट नाम धुंध रही हैं तो 'रावी' बेस्ट नाम हो सकता है. इस नाम का मतलब कुशल होता है.
Credit: Pinterestरान्या
'रान्या' नाम आपकी छोटी सी पारी के लिए परफेक्ट हो सकता है. इस नाम का मतलब मनोरम होता है.
Credit: Pinterestरीवा
अगर आप बेबी गर्ल के लिए कोई छोटा सा नाम की तलाश में है तो आप 'रीवा' नाम रख सकते हैं. इस नाम का मतलब त्वरित होता है.
Credit: Pinterestरनाक
'रनाक' नाम का मतलब राजा, शासक या योद्धा होता है. इस नाम के बच्चों पर ईश्वर की कृपा बनी रहती है.
Credit: Pinterestरिदांश
'रिदांश' नाम मतलब दिल का हिस्सा होता है. इस नाम के बच्चों का दिल बेहद अच्छा होता है.
Credit: Pinterestराहा
'राहा' नाम का अर्थ खुशी है.अपनी प्यारी बच्ची को यह नाम देने से उसके जीवन में खुशी आएगी.
Credit: Pinterestरियान
'रियान' का अर्थ स्वर्ग का द्वार होता है. यह नाम भी आप अपने बेबी का रख सकते हैं.
Credit: Pinterest