
Raha ही नहीं 'R' अक्षर से और भी हैं यूनिक नाम, देखें लिस्ट
India Daily Live
2024/05/25 08:39:56 IST

रियांश
'रियांश' बेहद प्यारे नामों में से एक है. इस नाम का मतलब सूरज की पहली रोशनी है.
Credit: Pinterest
रिवान
अगर आप अपने लाडले बच्चे के लिए यूनिक नाम ढूंढ रहे हो तो 'रिवान' नाम परफेक्ट साबित हो सकता है. इस नाम का अर्थ एक तारा होता है.
Credit: Pinterest
रावी
अगर आप अपनी बच्ची के लिए कोई क्यूट नाम धुंध रही हैं तो 'रावी' बेस्ट नाम हो सकता है. इस नाम का मतलब कुशल होता है.
Credit: Pinterest
रान्या
'रान्या' नाम आपकी छोटी सी पारी के लिए परफेक्ट हो सकता है. इस नाम का मतलब मनोरम होता है.
Credit: Pinterest
रीवा
अगर आप बेबी गर्ल के लिए कोई छोटा सा नाम की तलाश में है तो आप 'रीवा' नाम रख सकते हैं. इस नाम का मतलब त्वरित होता है.
Credit: Pinterest
रनाक
'रनाक' नाम का मतलब राजा, शासक या योद्धा होता है. इस नाम के बच्चों पर ईश्वर की कृपा बनी रहती है.
Credit: Pinterest
रिदांश
'रिदांश' नाम मतलब दिल का हिस्सा होता है. इस नाम के बच्चों का दिल बेहद अच्छा होता है.
Credit: Pinterest
राहा
'राहा' नाम का अर्थ खुशी है.अपनी प्यारी बच्ची को यह नाम देने से उसके जीवन में खुशी आएगी.
Credit: Pinterest
रियान
'रियान' का अर्थ स्वर्ग का द्वार होता है. यह नाम भी आप अपने बेबी का रख सकते हैं.
Credit: Pinterest