
तेजस्वी प्रकाश के कर्वी फिगर का ये है राज, जानें डाइट प्लान
Srishti Srivastava
2023/07/14 19:37:07 IST

सीक्रेट जूस
तेजस्वी के ग्लोइंग स्किन का राज है उनका सीक्रेट जूस, जिसे वह लौकी, आवलां और पुदीना के पत्तों को मिलाकर बनाती हैं.

मौसमी जूस
तेजस्वी शूटिंग के बीच में खूद को हाइड्रेटेड रखने के लिए मौसमी के जूस का सेवन करती हैं.

स्ट्रीट फूट
तेजस्वी भले ही एक स्टार हों लेकिन उन्हें स्ट्रीट फूड बेहद पसंद है. एक्ट्रेस अक्सर इडली और समोसा नाश्ते में खाती हैं.

नाश्ते के बाद जूस
समोसा और वाडा जैसी चीजों को खाने के बाद तेजस्वी चुकंदर के जूस का सेवन जरूर करती हैं.

नारियल पानी
दोपहर में तेजस्वी को नारियल पानी पीना बेहद पसंद है.

लंच की बारी
3 बजे से करीब तेजस्वी के लंच का टाइम होता है, जिसमें वो चिकन, चावल और रोटी खाती हैं.

ब्लैक कॉफी
लंच के बाद नींद से बचने के लिए एक्ट्रेस ब्लैक कॉफी का सहारा लेती हैं.

शाम का नाश्ता
शाम के समय में तेजस्वी को थोड़े फल और नींबू-पानी-चिया सीड के ड्रिंक का सेवन करती हैं.