ये गिरगिट नहीं सांप है, पलक झपकते ही रंग बदलने की ताकत


Reepu Kumari
2025/08/30 11:25:18 IST

रंग बदलने वाला सांप

    इनलैंड ताइपेन, ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला सांप, मौसम के अनुसार रंग बदलने की क्षमता रखता है.

Credit: Pinterest (Representative image)

इनलैंड ताइपेन की खासियत

    यह सांप गर्मियों में हल्का भूरा और सर्दियों में गहरा जैतूनी रंग धारण करता है.

Credit: Pinterest (Representative image)

रंग बदलने की शक्ति

    इसकी त्वचा में मौजूद मेलानिन कोशिकाएं वातावरण और तापमान के अनुसार रंग बदलती हैं.

Credit: Pinterest (Representative image)

रंग बदलने का विज्ञान

    न्यू गिनी का पापुआ ऑलिव सांप भी रंग बदल सकता है, जो शिकार करने और छिपने में मदद करता है.

Credit: Pinterest (Representative image)

अन्य रंग बदलने वाले सांप

    रंग बदलने की क्षमता सांपों को शिकारियों से बचाने और शिकार पकड़ने में सहायक होती है.

Credit: Pinterest (Representative image)

शिकार और सुरक्षा

    इन सांपों का रंग बदलना प्राकृतिक रक्षा और वातावरण में घुलने की कला है.

Credit: Pinterest (Representative image)

मिथक और भ्रांतियां

    लोग मानते हैं कि सांप बदला लेने के लिए रंग बदलते हैं, जबकि यह सिर्फ तापमान और पर्यावरण के लिए होता है.

Credit: Pinterest (Representative image)

भारत में दुर्लभ सांप

    बिहार में पाया जाने वाला तांबे के सिर और भूरे शरीर वाला सांप भी रंग बदल सकता है.

Credit: Pinterest (Representative image)

जहरीले सांपों से सावधान

    इनलैंड ताइपेन जैसे सांप बेहद खतरनाक होते हैं और इनके काटने से कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है.

Credit: Pinterest (Representative image)
More Stories