फटी एड़ियों से दर्द हो रहा है? अपनाएं ये आसान और असरदार घरेलू उपाय
Reepu Kumari
2025/10/30 15:07:19 IST
फटी एड़ियों का कारण क्या है?
ठंड, कम नमी, जूतों का सही न होना और लगातार खड़े रहने से एड़ियां रूखी और फटने लगती हैं. सही देखभाल न करने पर यह दर्द और संक्रमण का कारण बन सकती है.
Credit: Pinterestघरेलू पैक बनाने के लिए सामग्री क्या चाहिए?
पके हुए केले, एलोवेरा जेल और शहद की जरूरत होगी. ये सभी प्राकृतिक सामग्री एड़ियों को मुलायम और स्वस्थ बनाने में मदद करती हैं.
Credit: Pinterestपके केले को कैसे मैश करें?
केले को अच्छी तरह मैश करें ताकि उसमें कोई गांठ न रहे. यह पैक आसानी से त्वचा पर लग सकेगा और जल्दी असर करेगा.
Credit: Pinterestएलोवेरा जेल और शहद मिलाना क्यों जरूरी है?
एलोवेरा जेल सूजन कम करता है और त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, जबकि शहद एड़ियों में नमी बनाए रखता है और सूखापन कम करता है.
Credit: Pinterestपैक लगाने से पहले एड़ियों को कैसे तैयार करें?
पैरों को गुनगुने पानी में 20-30 मिनट भिगोएं. यह प्रक्रिया दर्द से राहत देती है और पैक को त्वचा में अच्छे से समाने में मदद करती है.
Credit: Pinterestमॉइस्चराइजिंग कितना जरूरी है?
पैक के बाद हल्का मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाना एड़ियों में नमी को लॉक करता है और फटने से बचाता है.
Credit: Pinterestकितनी बार यह उपाय करें?
हफ्ते में 3-4 बार इस घरेलू पैक का उपयोग करें. नियमित प्रयोग से फटी एड़ियों में फर्क नजर आएगा.
Credit: Pinterestअतिरिक्त सुझाव
सर्दियों में नरम मोजे पहनें और जूते ऐसे चुनें जो पैरों को आराम दें. पानी ज्यादा गर्म न लें और पैरों को हमेशा साफ व मॉइस्चराइज रखें.
Credit: PinterestDisclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest