सर्दियों में सूजती हैं उंगलियां? इग्नोर करना है बेहद खतरनाक
Antima Pal
2025/10/31 17:19:58 IST
सिकुड़ने लगती हैं नसें
जब ठंड बढ़ती है तो शरीर की नसें सिकुड़ने लगती हैं.
Credit: pinterestजमने लगता है खून का थक्का
इस कारण ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है और खून का थक्का जमने लगता है.
Credit: pinterestउंगलियां पड़ जाती हैं लाल और नीली
जिसके चलते हाथ-पैर की उंगलियां लाल और नीली पड़ जाती हैं.
Credit: pinterestसमस्या को ना करें इग्नोर
ज्यादातर लोग इसे सामान्य ठंड की समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं.
Credit: pinterestगर्म कपड़ों से ढक कर रखें
उंगलियों की सूजन कम करने के लिए सबसे पहले हाथ पैरों को गर्म कपड़ों से ढक कर रखें.
Credit: pinterestतापमान नॉर्मल रखने से नहीं होती दिक्कत
धीरे-धीरे शरीर का तापमान नॉर्मल करने से यह परेशानी अपने आप कम हो जाती है.
Credit: pinterestसूजन को हल्के में ना लें
कुछ डॉक्टर यह भी बताते हैं कि ठंड के मौसम में हाथ पैर की सूजन को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
Credit: pinterestज्यादा दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें
यह समस्या शुरू में मामूली लगती है, लेकिन लापरवाही करने पर गंभीर समस्या का रूप ले सकती है.
Credit: pinterest