परफ्यूम लगाना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगहों पर परफ्यूम लगाने से आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है या खुशबू कम हो सकती है?
Credit: Pinterest
कहां न लगाएं?
चलिए जानते हैं वो 6 जगहें जहां आपको परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए
Credit: Pinterest
बाल
परफ्यूम में अल्कोहल होता है, जो बालों को रूखा और बेजान बना सकता है. बालों में खुशबू पाने के लिए हेयर मिस्ट या हल्का परफ्यूम स्प्रे करना बेहतर है.
Credit: Pinterest
कटे-फटे या जलने वाली स्किन पर
अगर आपकी त्वचा कट गई हो या जलने पर हो, तो परफ्यूम लगाने से वहां जलन हो सकती है. ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र से परफ्यूम को दूर रखें.
Credit: Pinterest
चेहरा
परफ्यूम में अल्कोहल और केमिकल्स होते हैं, जो चेहरे की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे जलन, सूखापन या एलर्जी हो सकती है.
Credit: Pinterest
अंडरआर्म्स
अंडरआर्म्स में पसीना और रगड़ ज्यादा होती है, जिससे परफ्यूम से जलन या रैश हो सकता है. इसके बजाय, डिओडरेंट या एंटीपर्सपिरेंट का उपयोग करें.
Credit: Pinterest
प्राइवेट पार्ट
प्राइवेट पार्ट की त्वचा बहुत कोमल होती है। यहां परफ्यूम लगाने से जलन, खुजली या इंफेक्शन हो सकता है. इसलिए इस क्षेत्र में परफ्यूम का इस्तेमाल न करें.
Credit: Pinterest
आंखों के पास
परफ्यूम का स्प्रे आंखों के पास करने से जलन, पानी आना या एलर्जी हो सकती है. आंखों के आसपास यह बेहद संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए इसे परफ्यूम से बचाकर रखें.
Credit: Pinterest
शॉवर के बाद लगाएं
जब आप नहाकर आते हैं, तो आपकी त्वचा साफ और थोड़ी नम होती है. इस समय परफ्यूम लगाने से खुशबू लंबे समय तक रहती है और परफ्यूम त्वचा में बेहतर समा जाता है.