India Daily Webstory

शरीर के इन जगहों पर गलती से भी न लगाएं परफ्यूम


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/06/15 15:08:22 IST
परफ्यूम

परफ्यूम

    परफ्यूम लगाना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगहों पर परफ्यूम लगाने से आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है या खुशबू कम हो सकती है?

India Daily
Credit: Pinterest
कहां न लगाएं?

कहां न लगाएं?

    चलिए जानते हैं वो 6 जगहें जहां आपको परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए

India Daily
Credit: Pinterest
बाल

बाल

    परफ्यूम में अल्कोहल होता है, जो बालों को रूखा और बेजान बना सकता है. बालों में खुशबू पाने के लिए हेयर मिस्ट या हल्का परफ्यूम स्प्रे करना बेहतर है.

India Daily
Credit: Pinterest
कटे-फटे या जलने वाली स्किन पर

कटे-फटे या जलने वाली स्किन पर

    अगर आपकी त्वचा कट गई हो या जलने पर हो, तो परफ्यूम लगाने से वहां जलन हो सकती है. ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र से परफ्यूम को दूर रखें.

India Daily
Credit: Pinterest
चेहरा

चेहरा

    परफ्यूम में अल्कोहल और केमिकल्स होते हैं, जो चेहरे की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे जलन, सूखापन या एलर्जी हो सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
अंडरआर्म्स

अंडरआर्म्स

    अंडरआर्म्स में पसीना और रगड़ ज्यादा होती है, जिससे परफ्यूम से जलन या रैश हो सकता है. इसके बजाय, डिओडरेंट या एंटीपर्सपिरेंट का उपयोग करें.

India Daily
Credit: Pinterest
प्राइवेट पार्ट

प्राइवेट पार्ट

    प्राइवेट पार्ट की त्वचा बहुत कोमल होती है। यहां परफ्यूम लगाने से जलन, खुजली या इंफेक्शन हो सकता है. इसलिए इस क्षेत्र में परफ्यूम का इस्तेमाल न करें.

India Daily
Credit: Pinterest
आंखों के पास

आंखों के पास

    परफ्यूम का स्प्रे आंखों के पास करने से जलन, पानी आना या एलर्जी हो सकती है. आंखों के आसपास यह बेहद संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए इसे परफ्यूम से बचाकर रखें.

India Daily
Credit: Pinterest
शॉवर के बाद लगाएं

शॉवर के बाद लगाएं

    जब आप नहाकर आते हैं, तो आपकी त्वचा साफ और थोड़ी नम होती है. इस समय परफ्यूम लगाने से खुशबू लंबे समय तक रहती है और परफ्यूम त्वचा में बेहतर समा जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories