कार्तिक आर्यन अपने डांस मूव्स से हर किसी को दीवाना बना देते हैं. एक्टर के गाने युवाओं में काफी पॉपुलर हो गए हैं. कार्तिक के कई ऐसे गाने हैं जो पार्टी प्लेलिस्ट के लिए एकदम परफेक्ट हैं.
Credit: Pinterest
हां मैं गलत
Love Aaj Kal का गाना 'हां मैं गलत' में Kartik स्वैग में दिखाई दे रहे हैं थे. यह गाना पार्टी के फेवरेट गानों में शामिल है.
Credit: Pinterest
'बम डिग्गी डिग्गी'
Sonu Ke Titu Ki Sweety का यह गाना पार्टी फेवरेट बन चुका है. इस गाने में कार्तिक और सनी सिंह ने गाने में जान डालते हुए नजर आए थे.
Credit: Pinterest
कोका-कोला
लुका छुपी का यह गाना कार्तिक आर्यन की हिट सॉन्ग लिस्ट में से एक है. इस गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी.
Credit: Pinterest
धीमें-धीमें
Pati Patni Aur Woh का यह गाना एक चार्टबस्टर है और पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है. इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है.
Credit: Pinterest
अखियों से गोली मारे
यह गाना भी फिल्म 'पती पत्नी और वो' का है. 'अखियों से गोली मारे' पुराने गाने का रीमेक वर्जन हैं. ये गाना भी पार्टी की रौनक बढ़ा देगा.
Credit: Pinterest
कैरेक्टर ढीला 2.0
फिल्म शहजादा का पॉपुलर गाना कैरेक्टर ढीला 2.0 भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है.
Credit: Pinterest
भूल भुलैया टाइटल ट्रैक
Bhool Bhulaiyaa 3 का यह टाइटल ट्रैक अब नया पार्टी एंथम बन चुका है. Diljit Dosanjh और Pitbull ने Kartik के साथ मिलकर इसे एक धमाका बना दिया है