India Daily Webstory

बॉडी बनाने के चक्कर में कहीं आप बीमारियों को तो नहीं दे रहे हैं न्योता?


Aparajita Singh
Aparajita Singh
2024/01/20 13:18:19 IST
प्रोटीन शेक

प्रोटीन शेक

    आजकल युवाओं में बॉडी बनाने को लेकर काफी क्रेज है. इसके लिए लोग कई तरह के प्रोटीन शेक का इस्तेमाल भी करते हैं

India Daily
जिम या वर्कआउट

जिम या वर्कआउट

    खास जिम या वर्कआउट करने वाले लोग प्रोटीन शेक पीना बहुत हेल्दी मानते हैं

India Daily
स्वास्थ्य समस्याएं

स्वास्थ्य समस्याएं

    प्रोटीन शेक के इस्तेमाल से कम समय में मसल पावर तो बढ़ सकता है लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से कई स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं

India Daily
एलर्जी

एलर्जी

    ज्यादा मात्रा में प्रोटीन शेक पीने से पेट में दर्द, दस्त, गले में सूजन, स्किन बर्न, छाती में जकड़न और सांस फूलने की समस्या हो सकती है

India Daily
किडनी

किडनी

    प्रोटीन की ज्यादा मात्रा आपके किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है

India Daily
 इंसुलिन

इंसुलिन

    एक्सराइज के बाद प्रोटीन शेक पीने से शरीर में इंसुलिन का लेवल बढ़ सकता है

India Daily
 मुंहासे

मुंहासे

    ज्यादा मात्रा में प्रोटीन शेक पीने से चेहरे पर मुंहासे भी आ सकते हैं. साथ ही इसमें मौजूद बायोएक्टिव पेप्टाइड्स सीबम के प्रोडक्शन को भी बढ़ा सकते हैं

India Daily
सही मात्रा का ख्याल

सही मात्रा का ख्याल

    शरीर की ताकत के लिए प्रोटीन जरूरी है लेकिन इसकी सही मात्रा का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है

India Daily
More Stories