आपको कोई पसंद ना आए तो आप साफ मना कर सकते हैं. चुप रहकर किसी भी रिश्ते के लिए हामी ना भरें.
ऐसे करें जीवनसाथ की तलाश
एक बेहतर जीवनसाथ की तलाश के लिए आप उसके अंदर कुछ क्वालिटी, खूबियों पर जरूर गौर करें.
बिताएं कुछ पल
शादी की बात आगे बढ़े या फिक्स हो तो होने वाले जीवनसाथी के साथ कुछ पल अकेले में बातें करें. संभव हो तो मुलाकात भी करें.
ये काम भी करें
दोनों एक दूसरे के विचारों को समझने की कोशिश करें. बातों से थोड़ा बहुत अंदाजा तो लग ही जाएगा.
ऐसा हो जीवनसाथी
जीवनसाथी ऐसा हो जिसकी हॉबी, इंटरेस्ट मिलते-जुलते हों. लाइफ पार्टनर चुनते समय इस क्वालिटी पर जरूर ध्यान देना चाहिए.
इंटेलिजेंस पर दें ध्यान
कुछ लोग इंप्रेशन जमाने के लिए खूब बढ़-चढ़कर बातें करते हैं, डींगे मारते हैं. ऐसे में होने वाले लाइफ पार्टनर की इंटेलिजेंस क्वाविटी पर भी ध्यान देना जरूरी है.
ये भी गौर करें
हमेशा अपनी चलाना, हर बात अपनी ही मनवाना, हर चीज में अकेले फैसला लेना, खुद को सही और सामने वाले को गलत ठहराने वाला इंसान ठीक नहीं होता.
विवाह की मंगल कामनाएं
एक-दूसरे का सम्मान करने वाला, रिश्तों की अहमियत को समझने वाला लाइफ पार्टनर मिलने से जिंदगी में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं.