India Daily Webstory

शादी करने वाले हैं तो अभी जान लें ये बातें


Amit Mishra
Amit Mishra
2023/11/23 17:39:06 IST

चुप ना रहें

    आपको कोई पसंद ना आए तो आप साफ मना कर सकते हैं. चुप रहकर किसी भी रिश्ते के लिए हामी ना भरें.

India Daily

ऐसे करें जीवनसाथ की तलाश

    एक बेहतर जीवनसाथ की तलाश के लिए आप उसके अंदर कुछ क्वालिटी, खूबियों पर जरूर गौर करें.

India Daily

बिताएं कुछ पल

    शादी की बात आगे बढ़े या फिक्स हो तो होने वाले जीवनसाथी के साथ कुछ पल अकेले में बातें करें. संभव हो तो मुलाकात भी करें.

India Daily

ये काम भी करें

    दोनों एक दूसरे के विचारों को समझने की कोशिश करें. बातों से थोड़ा बहुत अंदाजा तो लग ही जाएगा.

India Daily

ऐसा हो जीवनसाथी

    जीवनसाथी ऐसा हो जिसकी हॉबी, इंटरेस्ट मिलते-जुलते हों. लाइफ पार्टनर चुनते समय इस क्वालिटी पर जरूर ध्यान देना चाहिए.

India Daily

इंटेलिजेंस पर दें ध्यान

    कुछ लोग इंप्रेशन जमाने के लिए खूब बढ़-चढ़कर बातें करते हैं, डींगे मारते हैं. ऐसे में होने वाले लाइफ पार्टनर की इंटेलिजेंस क्वाविटी पर भी ध्यान देना जरूरी है.

India Daily

ये भी गौर करें

    हमेशा अपनी चलाना, हर बात अपनी ही मनवाना, हर चीज में अकेले फैसला लेना, खुद को सही और सामने वाले को गलत ठहराने वाला इंसान ठीक नहीं होता.

India Daily

विवाह की मंगल कामनाएं

    एक-दूसरे का सम्मान करने वाला, रिश्तों की अहमियत को समझने वाला लाइफ पार्टनर मिलने से जिंदगी में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं.

India Daily
More Stories