कुकर की सीटी से निकलता है पानी तो आजमाएं ये टिप्स
कुकर का इस्तेमाल
कुकिंग के दौरान कुकर का इस्तेमाल तो रोजाना होता है.
Credit: Social Media
खाना पकाते समय
अगर आपके कुकर की सीटी से खाना पकाते समय पानी बाहर निकलता है तो आपको खाना पकाते समय काफी मुश्किलें होती होंगी.
Credit: Social Media
समस्या का समाधान
सीटी से पानी निकलने वाली समस्या का समाधान आज हम अपनी कुछ टिप्स की मदद से करेंगे.
Credit: Social Media
रबड़ चेक करें
कुकर की रबड़ को समय-समय पर चेक करें. अगर रबड़ ढीली हो गई है तो आटे की लोई या टेप से सील कर सकते हैं, जिससे पानी बाहर नहीं निकलेगा.
Credit: Social Media
सीटी को साफ करें
कई बार कुकर की सीटी में खाने का सामान फंस जाता है. ऐसे में आपको कुकर की सीटी को खोलकर चेक करके उसे अच्छी तरह से साफ करना चाहिए, जिससे पानी बाहर नहीं निकलता है.
Credit: Social Media
तेल अप्लाई करें कुकर के ढक्कन के चारों तरफ तेल अप्लाई करने से कुकर का पानी बाहर नहीं निकलता है.
कुकर के ढक्कन के चारों तरफ तेल अप्लाई करने से कुकर का पानी बाहर नहीं निकलता है.
Credit: Social Media
ठंडे पानी का इस्तेमाल करें
कुकर से पानी निकलने की स्थिति में ढक्कन को खोलें और इसे ठंडे पानी से धोकर दोबारा कुकर में लगा दें. इससे पानी कुकर के अंदर ही रहेगा.
Credit: Social Media
कुकिंग के दौरान
कुकिंग के दौरान आप इनमें से कोई भी टिप्स आजमा सकते हैं.
Credit: Social Media
मददगार टिप्स
यहां मौजूद हर टिप्स आपके लिए मददगार साबित होगी.
Credit: Social Media
View More Web Stories