कुकर की सीटी से निकलता है पानी तो आजमाएं ये टिप्स
Vaishnavi Dwivedi
2023/08/22 11:45:29 IST
खाना पकाते समय
अगर आपके कुकर की सीटी से खाना पकाते समय पानी बाहर निकलता है तो आपको खाना पकाते समय काफी मुश्किलें होती होंगी.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Mediaसमस्या का समाधान
सीटी से पानी निकलने वाली समस्या का समाधान आज हम अपनी कुछ टिप्स की मदद से करेंगे.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Mediaरबड़ चेक करें
कुकर की रबड़ को समय-समय पर चेक करें. अगर रबड़ ढीली हो गई है तो आटे की लोई या टेप से सील कर सकते हैं, जिससे पानी बाहर नहीं निकलेगा.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Mediaसीटी को साफ करें
कई बार कुकर की सीटी में खाने का सामान फंस जाता है. ऐसे में आपको कुकर की सीटी को खोलकर चेक करके उसे अच्छी तरह से साफ करना चाहिए, जिससे पानी बाहर नहीं निकलता है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Mediaतेल अप्लाई करें कुकर के ढक्कन के चारों तरफ तेल अप्लाई करने से कुकर का पानी बाहर नहीं निकलता है.
कुकर के ढक्कन के चारों तरफ तेल अप्लाई करने से कुकर का पानी बाहर नहीं निकलता है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Mediaठंडे पानी का इस्तेमाल करें
कुकर से पानी निकलने की स्थिति में ढक्कन को खोलें और इसे ठंडे पानी से धोकर दोबारा कुकर में लगा दें. इससे पानी कुकर के अंदर ही रहेगा.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Mediaकुकिंग के दौरान
कुकिंग के दौरान आप इनमें से कोई भी टिप्स आजमा सकते हैं.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Mediaमददगार टिप्स
यहां मौजूद हर टिप्स आपके लिए मददगार साबित होगी.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media