अब कपड़ों में लगे पीरियड्स के जिद्दी दागों को यूं कहें बाय-बाय


Priya Singh
2023/09/27 06:25:26 IST

दाग गाढ़े हो जाते हैं

    ये दाग समय के साथ-साथ इतने गाढ़े हो जाते हैं कि आपके कपड़े को फिर से ठीक कर पाना मुश्किल हो जाता है.

इसको हटाना मुश्किल टास्क

    आप उसे कितना भी धूल लों लेकिन उसे हटा पाना बहुत टफ टास्क हो जाता है.

पीरियड्स के स्टेन

    आज हम आपको आपके पीरियड्स के स्टेन से जुड़े कुछ हैक बताएंगे जिसको अपनाकर आप जिद्दी से जिद्दी दाग को हटा सकते हैं.

एस्पिरिन

    एस्पिरिन से आप कपड़ों में लगे जिद्दी दाग को हटा सकते है. इसकी गोली को पानी में भिगोकर कपड़े में लगे दाग की जगह लगाएं.

सिरका

    सिरका पीरियड्स के जिद्दी दागों के लिए काफी अच्छा होता है आप सिरका से भी इसको हटा सकते हैं.

नींबू

    पीरियड्स के दाग के लिए नींबू से अच्छा ऑप्शन कुछ भी नहीं है. आपको नींबू को दाग पर रगड़ना है फिर से अच्छे से धूल लेना है.

बेकिंग सोडा

    बेकिंग सोडा को दाग वाली जगह पर लगाए उसको 30 मिनट तक लगा रहने दें, इससे भी दाग धब्बे तुरंत हट जाएगा.

गर्म पानी

    गर्म पानी भी जिद्दी दाग को हटाने के लिए अच्छा ऑप्शन है ऐसे में आप अपने कपड़ों को गर्म पानी में धोएं.

More Stories