अब कपड़ों में लगे पीरियड्स के जिद्दी दागों को यूं कहें बाय-बाय


2023/09/27 06:25:26 IST

दाग गाढ़े हो जाते हैं

    ये दाग समय के साथ-साथ इतने गाढ़े हो जाते हैं कि आपके कपड़े को फिर से ठीक कर पाना मुश्किल हो जाता है.

Credit: ________________________

इसको हटाना मुश्किल टास्क

    आप उसे कितना भी धूल लों लेकिन उसे हटा पाना बहुत टफ टास्क हो जाता है.

Credit: ________________________

पीरियड्स के स्टेन

    आज हम आपको आपके पीरियड्स के स्टेन से जुड़े कुछ हैक बताएंगे जिसको अपनाकर आप जिद्दी से जिद्दी दाग को हटा सकते हैं.

Credit: ________________________

एस्पिरिन

    एस्पिरिन से आप कपड़ों में लगे जिद्दी दाग को हटा सकते है. इसकी गोली को पानी में भिगोकर कपड़े में लगे दाग की जगह लगाएं.

Credit: ________________________

सिरका

    सिरका पीरियड्स के जिद्दी दागों के लिए काफी अच्छा होता है आप सिरका से भी इसको हटा सकते हैं.

Credit: ________________________

नींबू

    पीरियड्स के दाग के लिए नींबू से अच्छा ऑप्शन कुछ भी नहीं है. आपको नींबू को दाग पर रगड़ना है फिर से अच्छे से धूल लेना है.

Credit: ________________________

बेकिंग सोडा

    बेकिंग सोडा को दाग वाली जगह पर लगाए उसको 30 मिनट तक लगा रहने दें, इससे भी दाग धब्बे तुरंत हट जाएगा.

Credit: ________________________

गर्म पानी

    गर्म पानी भी जिद्दी दाग को हटाने के लिए अच्छा ऑप्शन है ऐसे में आप अपने कपड़ों को गर्म पानी में धोएं.

Credit: ________________________

View More Web Stories