करवा चौथ पर भूलकर भी ना पहनें ये रंग, होगा घोर अपशकुन!


Antima Pal
2025/10/07 19:41:05 IST

इन रंगों से महिलाओं को पहनने से बचना चाहिए

    ऐसे में आइए जानते हैं इस साल करवा चौथ पर किन रंगों से बचना चाहिए और क्यों.

Credit: social media

काला रंग माना जाता है अशुभ

    करवा चौथ जैसे पवित्र दिन पर काला रंग पहनना सख्त मना है.

Credit: social media

शोक और मृत्यु में पहनते है लोग

    सफेद रंग को भी अशुभ माना जाता है क्योंकि यह शोक और मृत्यु से जुड़ा होता है.

Credit: social media

वैवाहिक जीवन में आ सकती है नकारात्मक ऊर्जा

    करवा चौथ सुख-समृद्धि का पर्व है, इसलिए सफेद कपड़े पहनने से वैवाहिक जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है.

Credit: social media

त्योहार के लिए नहीं है कुछ खास

    ग्रे रंग न तो गहरा होता है न हल्का, इसलिए इसे संतुलनहीनता का प्रतीक कहा जाता है.

Credit: social media

सुस्ती और नीरसता लाता है रंग

    यह रंग सुस्ती और नीरसता लाता है, जो उत्साहपूर्ण करवा चौथ के लिए अनुपयुक्त है.

Credit: social media

अशुभ माना जाता है भूरा रंग

    भूरा रंग धरती से जुड़ा होने के बावजूद करवा चौथ पर अशुभ माना जाता है.

Credit: social media

आर्थिक परेशानियां आ सकती है सामने

    ज्योतिष के अनुसार भूरा पहनने से आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं.

Credit: social media

पति के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर

    मान्यता है कि नीला पहनने से व्रत में बाधा आ सकती है और पति के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.

Credit: social media
More Stories