शादी का जोड़ा पहनकर करवा चौथ मनाने की है प्लानिंग?


Babli Rautela
2025/10/09 10:58:11 IST

करवा चौथ

    करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इस दिन 16 श्रृंगार और सुंदर परिधानों से सजना खास माना जाता है.

Credit: Pinterest

शादी का जोड़ा

    कई नवविवाहित महिलाएं अपनी पहली करवा चौथ पर शादी का लहंगा पहनना पसंद करती हैं. मान्यता है कि यह जोड़ा विवाह की पवित्र अग्नि से शुद्ध होता है, इसलिए इसे पहनना शुभ माना जाता है.

Credit: Pinterest

व्रत का फल होता है दोगुना

    ऐसा कहा जाता है कि शादी का जोड़ा पहनने से करवा चौथ का फल दोगुना मिलता है. यह रिश्तों में प्रेम और सामंजस्य को बढ़ाता है.

Credit: Pinterest

इन बातों का रखें ध्यान

    शादी का लहंगा पहनने से पहले सुनिश्चित करें कि वह साफ और बिना किसी नुकसान के हो. गंदा या फटा जोड़ा अशुभ माना जाता है.

Credit: Pinterest

रंगों का चयन

    करवा चौथ पर लाल, पीला, नारंगी या महरून रंग के कपड़े शुभ होते हैं. काले, नीले या ग्रे रंगों से बचें, क्योंकि इन्हें अशुभ माना जाता है.

Credit: Pinterest

पूजा के लिए सही समय

    करवा चौथ की पूजा शाम को चंद्रमा देखने के बाद की जाती है. पूजा से पहले अपने परिधान और श्रृंगार को पूरा कर लें.

Credit: Pinterest

श्रृंगार का महत्व

    16 श्रृंगार इस व्रत का अभिन्न हिस्सा है. बिंदिया, मेहंदी, चूड़ियां और मंगलसूत्र से सजना शुभ माना जाता है.

Credit: Pinterest

परंपराओं का रखें सम्मान

    शादी का जोड़ा पहनना व्यक्तिगत पसंद है, लेकिन परंपराओं का पालन करते हुए इसे सावधानी से चुनें.

Credit: Pinterest
More Stories