
तलाक और खुला में क्या है अंतर, आप भी जान लें
Amit Mishra
2024/01/20 18:24:25 IST

खुला और तलाक
खुला तलाक का ही एक अन्य रूप है.

ये है अंतर
खुला और तलाक नें अंतर ये है कि ये महिला की तरफ से लिया जा सकता है.

महिला तोड़ सकती है संबंध
खुला के जरिए महिला अपने शौहर से संबंध तोड़ सकती है.

बीवी करती है फैसला
जहां तलाक में पुरुष अपनी बीवी से अलग होने का फैसला करता है तो वहीं दूसरी तरफ खुला में बीवी अपने शौहर से अलग होने का फैसला करती है.

कुरान और हदीस में जिक्र
खुला का जिक्र कुरान और हदीस में भी है.

करना होता है ये काम
अगर कोई महिला अपने शौहर से खुला लेती है तो उसको अपनी जायदाद का कुछ हिस्सा वापस करना पड़ता है.

रजामंदी जरूरी
खुला के लिए शौहर और बीवी दोनों की रजामंदी होनी जरूरी है.

खास बात
खास बात ये है कि खुला की इच्छा सिर्फ बीवी ही रख सकती है.