
Sana Makbul के ये ट्रेंडी लुक्स आपको बना देंगे फैशन क्वीन!
India Daily Live
2024/07/03 11:53:42 IST

सना मकबूल
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 कंटेस्टेंट सना मकबूल अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश लुक्स के लिए चर्चा में बनी रहती हैं.
Credit: Social Media
सना मकबूल के लुक्स
ऐसे में हम आपको सना मकबूल के कुछ आउटफिट के बारे में बताएंगे जिसे आप कैरी करके फैशन आइकन साबित हो सकती हैं.
Credit: Social Media
ब्लैक ड्रेस
सना मकबूल खान इस ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस आउटफिट को शानदार लुक देने के लिए बालों को खुला रखा है.
Credit: Social Media
ग्रीन साड़ी
सना मकबूल केवल वेस्टर्न आउटफिट में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल कपड़ो में भी कमाल की लगती है. आप चाहे तो सना के इस लुक को कैरी कर सकते हैं.
Credit: Social Media
कॉर्ड सेट
सना ने ट्रेडिशनल लुक में मॉर्डन ट्विस्ट लाया है. एक्ट्रेस के इस लुक को कैरी करके बेहद हसीन लग सकती हैं,
Credit: Social Media
कांजीवरम साड़ी
सना मकबूल की यह ऑरेंज कलर की कांजीवरम साड़ी का लुक पूजा-पाठ या किसी इवेंट में कैरी कर सकती हैं. इस लुक्स में कमाल की लगेंगी.
Credit: Social Media
टाई-डाई सेट
अगर आपको कूल लुक चाहिए तो सना मकबूल की टाई-डाई सेट जैसी आउटफिट अपने वार्डरोब में शामिल करें.
Credit: Social Media
कॉर्सेट टॉप
इन दिनों कॉर्सेट टॉप का काफी ट्रेंड हैं. आप सना की इस लुक को इंस्पायर्ड प्रिंटेड कॉर्सेट टॉप भी जरूर खरीदें.
Credit: Social Media
पिंक टॉप विद जीन्स
डेली आउटफिट के लिए आप सना मकबूल की पिंक टॉप विद डेनिम जीन्स भी पहन सकती है. इसके साथ एक्ट्रेस की शर्ट को लेयर की तरह जोड़ें.
Credit: Social Media