India Daily Webstory

कहीं आपकी कॉफी में कॉकरोच तो नहीं, सामनें आई डरावनी रिपोर्ट


Antima Pal
Antima Pal
2025/07/14 17:19:49 IST
coffee_(7)

सोशल मीडिया पर फैली अफवाह

    जी हां, यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है और लोग हैरान हैं!

India Daily
Credit: social media
coffee_(6)

कॉफी को लेकर किया जा रहा दावा

    कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्री-ग्राउंड कॉफी में कॉकरोच के छोटे-छोटे हिस्से हो सकते हैं.

India Daily
Credit: social media
coffee_(9)

क्या यह सच है, या सिर्फ एक सनसनीखेज अफवाह?

    लेकिन क्या यह सच है, या सिर्फ एक सनसनीखेज अफवाह? आइए जानते हैं.

India Daily
Credit: social media
coffee_(8)

कॉकरोच से एलर्जी के शिकार थे एक प्रोफेसर

    2009 में एनपीआर के एक इंटरव्यू में कीट विशेषज्ञ डॉ. डगलस एमलन ने बताया कि उनके एक प्रोफेसर जो कॉकरोच से एलर्जी के शिकार थे, केवल ताजा पिसी कॉफी ही पीते थे.

India Daily
Credit: social media
coffee_(5)

कॉफी बीन्स में आ जाते हैं कॉकरोच जैसे कीड़े

    उनके मुताबिक बड़े पैमाने पर स्टोर किए गए कॉफी बीन्स में कॉकरोच जैसे कीड़े आ जाते हैं, जिन्हें पूरी तरह हटाना मुश्किल होता है.

India Daily
Credit: social media
coffee_(2)

कॉफी के साथ पिस जाते हैं कीड़े

    नतीजतन, ये कीड़े कॉफी के साथ पिस जाते हैं.

India Daily
Credit: social media
coffee_(1)

कॉफी में 4-6% तक कीटों के हिस्से

    अमेरिका की खाद्य नियामक संस्था, एफडीए, भी मानती है कि कॉफी में 4-6% तक कीटों के हिस्से हो सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं माने जाते.

India Daily
Credit: social media
coffee_(4)

पूरी तरह सच नहीं

    हालांकि, यह पूरी तरह सच नहीं है. एफडीए के अनुसार, कॉकरोच को कॉफी में शामिल होने की अनुमति नहीं है.

India Daily
Credit: Social Media
coffee_(3)

कॉफी बेरी बोरर बीटल जैसे कीड़े पाए जाते हैं

    कॉफी में ज्यादातर कॉफी बेरी बोरर बीटल जैसे कीड़े पाए जाते हैं, न कि कॉकरोच.

India Daily
Credit: social media
More Stories