जी हां, यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है और लोग हैरान हैं!
Credit: social media
कॉफी को लेकर किया जा रहा दावा
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्री-ग्राउंड कॉफी में कॉकरोच के छोटे-छोटे हिस्से हो सकते हैं.
Credit: social media
क्या यह सच है, या सिर्फ एक सनसनीखेज अफवाह?
लेकिन क्या यह सच है, या सिर्फ एक सनसनीखेज अफवाह? आइए जानते हैं.
Credit: social media
कॉकरोच से एलर्जी के शिकार थे एक प्रोफेसर
2009 में एनपीआर के एक इंटरव्यू में कीट विशेषज्ञ डॉ. डगलस एमलन ने बताया कि उनके एक प्रोफेसर जो कॉकरोच से एलर्जी के शिकार थे, केवल ताजा पिसी कॉफी ही पीते थे.
Credit: social media
कॉफी बीन्स में आ जाते हैं कॉकरोच जैसे कीड़े
उनके मुताबिक बड़े पैमाने पर स्टोर किए गए कॉफी बीन्स में कॉकरोच जैसे कीड़े आ जाते हैं, जिन्हें पूरी तरह हटाना मुश्किल होता है.
Credit: social media
कॉफी के साथ पिस जाते हैं कीड़े
नतीजतन, ये कीड़े कॉफी के साथ पिस जाते हैं.
Credit: social media
कॉफी में 4-6% तक कीटों के हिस्से
अमेरिका की खाद्य नियामक संस्था, एफडीए, भी मानती है कि कॉफी में 4-6% तक कीटों के हिस्से हो सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं माने जाते.
Credit: social media
पूरी तरह सच नहीं
हालांकि, यह पूरी तरह सच नहीं है. एफडीए के अनुसार, कॉकरोच को कॉफी में शामिल होने की अनुमति नहीं है.
Credit: Social Media
कॉफी बेरी बोरर बीटल जैसे कीड़े पाए जाते हैं
कॉफी में ज्यादातर कॉफी बेरी बोरर बीटल जैसे कीड़े पाए जाते हैं, न कि कॉकरोच.