जनवरी की पहली तारीख को ही क्यों मनाया जाता है नया साल
Babli Rautela
2025/01/01 10:25:27 IST
1 जनवरी
नए साल का जश्न पूरी दुनिया 31 दिसंबर की रात से मनाना शुरू कर देती है, जब 1 जनवरी का काउंटडाउन शुरू होता है
Credit: Social Mediaग्रिगोरियन कैलेंडर
नया साल हमेशा 1 जनवरी से क्यों मनाया जाता है, इसका जवाब ग्रिगोरियन कैलेंडर में छिपा है
Credit: Social Mediaजूलियन कैलेंडर
ग्रिगोरियन कैलेंडर की शुरुआत 1582 में हुई थी, इससे पहले जूलियन कैलेंडर का उपयोग किया जाता था
Credit: Social Mediaजूलियन कैलेंडर में 10 महीने
जूलियन कैलेंडर में 10 महीने होते थे, जिससे क्रिसमस हर साल एक निश्चित दिन पर नहीं आता था
Credit: Social Mediaग्रिगोरियन कैलेंडर
क्रिसमस की तारीख तय करने के लिए 15 अक्टूबर 1582 को ग्रिगोरियन कैलेंडर को लागू किया गया
Credit: Social Mediaसाल का पहला महीना
ग्रिगोरियन कैलेंडर के अनुसार, जनवरी साल का पहला महीना और दिसंबर आखिरी महीना होता है
Credit: Social Media25 दिसंबर को क्रिसमस
इस कैलेंडर में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने की परंपरा शुरू हुई
Credit: Social Mediaकैलेंडर में 365 दिन
सूर्य चक्र पर आधारित कैलेंडर में 365 दिन होते हैं, और ग्रिगोरियन कैलेंडर इसी गणना पर आधारित है
Credit: Social Media