सदी की ऐतिहासिक मुलाकात, पुतिन-मोदी एक साथ, देखें तस्वीरें
Sagar Bhardwaj
2025/12/05 20:10:18 IST
भारत आए राष्ट्रपति पुतिन
रूस के राष्ट्रपति पुतिन गुरुवार को 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए.
Credit: narendra modiकई मुद्दों पर चर्चा
अपनी यात्रा के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी से मुलाकात की और कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
Credit: narendra modiपुतिन को गिफ्ट की भगवद्गीता
भारत यात्रा पर आए पुतिन को पीएम मोदी ने भगवद्गीता देकर सम्मानित किया.
Credit: narendra modiविभिन्न पहलुओं पर चर्चा
दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश संबंधों में विविधता लाने के लक्ष्य के साथ 2030 तक एक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति व्यक्त की.
Credit: narendra modiऊर्जा, प्रमुख खनिजों पर भी चर्चा
इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच जहाज निर्माण, क्षमता विकास, ऊर्जा, प्रमुख खनिजों और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने और मज़बूत करने पर चर्चा हुई.
Credit: narendra modiरूस यूक्रेन युद्ध पर भी हुई चर्चा
पीएम मोदी और पुतिन के बीच रूस यूक्रेन युद्ध के स्थाई समाधान पर भी गहन चर्चा हुई.
Credit: narendra modiऊर्जा सप्लाई में रुकावट नहीं
पुतिन ने भरोसा दिया कि वे भारत को निर्बाध रूप से ऊर्जा की सप्लाई करते रहे हैं.
Credit: narendra modiआतंकवाद के खात्मे पर जोर
मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने आतंकवाद के समूल खात्मे पर जोर दिया.
Credit: narendra modi25 सालों से अडिग हमारी मित्रता
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों भारत और रूस की मित्रता और अधिक मजबूत हुई है.
Credit: narendra modi