RBI ने 2025 में कितनी बार घटाई रेपो रेट? लोगों को मिली कितनी राहत?


Kuldeep Sharma
05 Dec 2025

साल 2025 में चौथी कटौती

    इस साल फरवरी, अप्रैल, जून और अब दिसंबर-कुल 4 बार रेपो रेट कम की गई.

फरवरी 2025: पहली कटौती

    RBI ने रेपो रेट 6.50% से घटाकर 6.25% किया था. 25 bps की कटौती की थी.

अप्रैल 2025: दूसरी कटौती

    इस बार दर 6.25% से घटकर 6% की गई. फिर 25 bps की दी राहत.

जून 2025: बड़ी कटौती

    RBI ने 6% से सीधे 5.50% कर दिया था. इस बार 50 bps की बड़ी कमी कर दी थी.

अगस्त और अक्टूबर में स्थिर रहीं दरें

    दोनों MPC बैठकों में RBI ने रेपो रेट 5.50% पर बनाए रखी.

दिसंबर 2025: नई राहत

    25 bps कटौती के बाद रेपो रेट 5.25% हो गई. उधार अब होगा और सस्ता.

लोन लेने वालों को फायदा

    फ्लोटिंग रेट लोन वाले लोगों की EMI कम हो सकती है. लोगों को मिलेगा सीधा लाभ.

नए लोन अब सस्ते

    होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर ब्याज दरें कम होने की उम्मीद.

आम जनता को राहत का संकेत

    RBI का मकसद- उधार सस्ता करना, बाजार को गति देना और आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करना.

More Stories