RBI ने 2025 में कितनी बार घटाई रेपो रेट? लोगों को मिली कितनी राहत?


Kuldeep Sharma
2025/12/05 18:08:41 IST

साल 2025 में चौथी कटौती

    इस साल फरवरी, अप्रैल, जून और अब दिसंबर-कुल 4 बार रेपो रेट कम की गई.

Credit: social media

फरवरी 2025: पहली कटौती

    RBI ने रेपो रेट 6.50% से घटाकर 6.25% किया था. 25 bps की कटौती की थी.

Credit: social media

अप्रैल 2025: दूसरी कटौती

    इस बार दर 6.25% से घटकर 6% की गई. फिर 25 bps की दी राहत.

Credit: social media

जून 2025: बड़ी कटौती

    RBI ने 6% से सीधे 5.50% कर दिया था. इस बार 50 bps की बड़ी कमी कर दी थी.

Credit: social media

अगस्त और अक्टूबर में स्थिर रहीं दरें

    दोनों MPC बैठकों में RBI ने रेपो रेट 5.50% पर बनाए रखी.

Credit: social media

दिसंबर 2025: नई राहत

    25 bps कटौती के बाद रेपो रेट 5.25% हो गई. उधार अब होगा और सस्ता.

Credit: social media

लोन लेने वालों को फायदा

    फ्लोटिंग रेट लोन वाले लोगों की EMI कम हो सकती है. लोगों को मिलेगा सीधा लाभ.

Credit: social media

नए लोन अब सस्ते

    होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर ब्याज दरें कम होने की उम्मीद.

Credit: social media

आम जनता को राहत का संकेत

    RBI का मकसद- उधार सस्ता करना, बाजार को गति देना और आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करना.

Credit: social media
More Stories