पीएम मोदी ने कब-कब तोड़ा प्रोटोकॉल
Sagar Bhardwaj
2025/12/04 22:25:57 IST
पुतिन के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को प्रोटोकॉल तोड़कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पालम एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
Credit: @narendramodiमोदी खुद पहुंचे पालम एयरपोर्ट
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन पहली बार भारत आए और पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
Credit: @narendramodiपुतिन के सम्मान में आज प्राइवेट डिनर
आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुतिन के सम्मान में प्राइवेट डिनर होस्ट करेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है.
Credit: @narendramodi2015 में ओबामा के लिए तोड़ा था प्रोटोकॉल
2015 में भी पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा था. वे ओबामा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे.
Credit: @narendramodi2025 में कतर के अमीर का किया था स्वागत
फरवरी 2025 में पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे.
Credit: @narendramodi2024 में यूएई राष्ट्रपति का खास स्वागत
जनवरी 2024 में यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान को रिसीव करने पीएम मोदी खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे.
Credit: @narendramodiट्रंप के लिए भी तोड़ा था प्रोटोकॉल
फरवरी 2020 में डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आगमन पर मोदी एयरपोर्ट गए और इस यात्रा ने ‘नमस्ते ट्रम्प’ को यादगार बना दिया.
Credit: @narendramodiशिंजो आबे व शेख हसीना का स्वागत भी यादगार
जापान के शिंजो आबे और बांग्लादेश की शेख हसीना से लेकर यूएई के नेताओं तक—कई मौकों पर मोदी एयरपोर्ट जाकर स्वागत कर चुके हैं.
Credit: @narendramodi