Delhi Budget 2025: बजट सत्र से पहले क्यों होती है 'खीर सेरेमनी'? खास है इसके पीछे की वजह


Ritu Sharma
2025/03/24 10:59:09 IST

कब होगी खीर सेरेमनी?

    25 मार्च को सुबह 9 बजे दिल्ली विधानसभा में खीर सेरेमनी होगी, इसके बाद बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होगी.

Credit: Social Media

खीर सेरेमनी - परंपरा और महत्व

    दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत से पहले खीर सेरेमनी होती है, जिसमें मुख्यमंत्री विधायकों को खीर परोसती हैं. यह शुभ शुरुआत और सद्भावना का प्रतीक मानी जाती है

Credit: Social Media

क्या है खीर सेरेमनी का संदेश?

    यह परंपरा मीठी शुरुआत, सौहार्द और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है. सत्र शुरू करने से पहले विधायकों के बीच आपसी सम्मान और सहयोग की भावना को मजबूत करने के लिए यह आयोजन किया जाता है.

Credit: Social Media

दिल्ली बजट 2025 - क्या रहेगा खास?

    यह भाजपा सरकार का पहला बजट होगा, जिसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पेश करेंगी. बजट का मुख्य विषय 'विकसित दिल्ली' रहेगा, जिसमें राजधानी के समग्र विकास का रोडमैप शामिल होगा. भाजपा सरकार 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है, ऐसे में यह बजट बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है.

Credit: Social Media

विधानसभा में बजट सत्र का कार्यक्रम

    25 मार्च - बजट पेश होगा. प्रश्नकाल के दौरान मंत्री विधायकों के सवालों का जवाब देंगे. नियम 280 के तहत विधायक अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाएंगे.

Credit: Social Media

आम आदमी पार्टी के पिछले बजट से कैसे अलग होगा यह बजट?

    2023 में 'राम राज्य' थीम पर आम आदमी पार्टी ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इस बार भाजपा सरकार विकास और बुनियादी ढांचे पर जोर देने वाली है.

Credit: Social Media

क्या होगा इस बजट का असर?

    इस बजट से दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आने की संभावना है. यह 2025 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

Credit: Social Media
More Stories