India Daily Webstory

लाल किले की प्राचीर से किस PM ने दिया सबसे छोटा भाषण?


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/08/15 14:26:54 IST
103 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ भाषण

103 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ भाषण

    पीएम मोदी का यह संबोधन भारतीय इतिहास में सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण बन गया.

India Daily
Credit: ANI
2024 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

2024 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

    पिछले साल का 98 मिनट का भाषण अब दूसरे स्थान पर चला गया.

India Daily
Credit: ANI
12वीं बार लगातार लाल किले से संबोधन

12वीं बार लगातार लाल किले से संबोधन

    इस उपलब्धि के साथ मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया.

India Daily
Credit: ANI & Pinterest
जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर

जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर

    नेहरू ने सबसे ज्यादा 17 बार लगातार भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया था.

India Daily
Credit: ANI & Pinterest
भाषण में विकास का रोडम

भाषण में विकास का रोडम

    आर्थिक विकास, तकनीकी प्रगति और सामाजिक सुधारों पर विशेष जोर दिया गया.

India Daily
Credit: ANI
युवाओं और किसानों के लिए घोषणाएं

युवाओं और किसानों के लिए घोषणाएं

    सरकार की नई योजनाओं और सुधारों का खाका पेश किया गया.

India Daily
Credit: ANI
पुराने प्रधानमंत्रियों के भाषणों की तुलना

पुराने प्रधानमंत्रियों के भाषणों की तुलना

    2016 में 96 मिनट और 2019 में 92 मिनट का भाषण भी पीएम मोदी के नाम है.

India Daily
Credit: Pinterest
सबसे छोटे भाषण का रिकॉर्ड

सबसे छोटे भाषण का रिकॉर्ड

    नेहरू और इंदिरा गांधी ने 14-14 मिनट में स्वतंत्रता दिवस संबोधन दिया था.

India Daily
Credit: Pinterest
2047 तक विकसित भारत का संकल्प

2047 तक विकसित भारत का संकल्प

    अमृत काल के लक्ष्यों और आत्मनिर्भर भारत की दिशा पर बल दिया गया.

India Daily
Credit: ANI
More Stories