
लाल किले की प्राचीर से किस PM ने दिया सबसे छोटा भाषण?
Reepu Kumari
2025/08/15 14:26:54 IST

103 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ भाषण
पीएम मोदी का यह संबोधन भारतीय इतिहास में सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण बन गया.
Credit: ANI
2024 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा
पिछले साल का 98 मिनट का भाषण अब दूसरे स्थान पर चला गया.
Credit: ANI
12वीं बार लगातार लाल किले से संबोधन
इस उपलब्धि के साथ मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया.
Credit: ANI & Pinterest
जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर
नेहरू ने सबसे ज्यादा 17 बार लगातार भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया था.
Credit: ANI & Pinterest
भाषण में विकास का रोडम
आर्थिक विकास, तकनीकी प्रगति और सामाजिक सुधारों पर विशेष जोर दिया गया.
Credit: ANI
युवाओं और किसानों के लिए घोषणाएं
सरकार की नई योजनाओं और सुधारों का खाका पेश किया गया.
Credit: ANI
पुराने प्रधानमंत्रियों के भाषणों की तुलना
2016 में 96 मिनट और 2019 में 92 मिनट का भाषण भी पीएम मोदी के नाम है.
Credit: Pinterest
सबसे छोटे भाषण का रिकॉर्ड
नेहरू और इंदिरा गांधी ने 14-14 मिनट में स्वतंत्रता दिवस संबोधन दिया था.
Credit: Pinterest 
2047 तक विकसित भारत का संकल्प
अमृत काल के लक्ष्यों और आत्मनिर्भर भारत की दिशा पर बल दिया गया.
Credit: ANI