कौन हैं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के यजमान डॉ. रवींद्र नारायण सिंह
Antriksh Singh
2024/01/03 01:56:49 IST
22 जनवरी
22 जनवरी को भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम में देश भर से लाखों लोग शामिल होंगे.
डॉ. रवींद्र नारायण सिंह
इस कार्यक्रम के यजमान विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र नारायण सिंह होंगे. वह अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ऑर्थो सर्जन
डॉ. आरएन सिंह बिहार के सहरसा जिले के गोलमा के रहने वाले हैं. वह ऑर्थो सर्जन हैं और पटना में रहते हैं. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.
सात हजार प्रतिष्ठित लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा देश भर से करीब सात हजार प्रतिष्ठित लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कुंड बनाए जाएंगे
प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए बुधवार से कुंड बनाए जाएंगे. इन कुंडों में भगवान राम की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा.
दत्तात्रेय नारायण रटाटे
कुंड निर्माण के विशेषज्ञ पंडित दत्तात्रेय नारायण रटाटे के निर्देशन में कुंड बनाए जाएंगे. वे सांगवेद महाविद्यालय वाराणसी के आचार्य हैं.
अन्य लोग
उनके साथ ही गजानन जोधकर, अरुण दीक्षित, सुनील दीक्षित व अनुपम दीक्षित भी इस कार्य में शामिल होंगे.
पूजन 16 जनवरी से
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन 16 जनवरी से आरंभ होगा. 16 जनवरी को मां सरयू का पूजन किया जाएगा. इसके बाद अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया जाएगा.
अलग-अलग प्रांतों से आई सामग्री
प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी अलग-अलग प्रांतों से आई है. उदाहरण के तौर पर तीर्थों का जल, महाराष्ट्र से समिधा लाई गई है.