कौन हैं राजस्थान में CM पद के प्रबल दावेदार 'बाबा बालकनाथ'
Sagar Bhardwaj
2023/12/04 18:25:09 IST
राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत
राजस्थान में बीजेपी की जीत के साथ अब सूबे के सीएम पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
सीएम रेस में सबसे आगे बालकनाथ
राजस्थान के सबसे चर्चित नेता बाबा बालकनाथ सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता
राजस्थान के सबसे चर्चित नेता बाबा बालकनाथ सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
कौन हैं बाबा बालकनाथ
बाबा बालकनाथ नाथ संप्रदाय के 8वें मुख्य महन्त हैं और राजस्थान की अलवर सीट से लोकसभा सांसद भी हैं.
तिजारा से जीता चुनाव
इस बार उन्हें तिजारा से विधानसभा चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की.
अलवर में जन्मे थे बाबा बालकनाथ
उनका जन्म 16 अप्रैल 1984 को अलवर जिले के कोहराना गांव में एक यादव परिवार में हुआ था.
बीजेपी का फायरब्रांड नेता
राजस्थान में उन्हें बीजेपी का फायरब्रांड नेता माना जाता है.
मस्त नाथ यूनिवर्सिटी के चांसलर
बाबा बालकनाथ हरियाणा के रोहतक में स्थित बाबा मस्त नाथ यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं.