कौन हैं वित्त आयोग के 16वें अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
Mohit Tiwari
2023/12/31 19:49:45 IST
हो गया 16वें वित्त आयोग का गठन
केंद्र सरकार नें 16वें वित्त आयोग का गठन कर दिया है.
ये बन गए है अध्यक्ष
सरकार ने अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है.
आयोग राष्ट्रपति को सौंपेगा अपनी रिपोर्ट
आयोग 31 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.
अगले 5 साल तक देगा सिफारिशें
वित्त आयोग एक अप्रैल 2026 से अगले 5 साल तक सिफारिशें देता रहेगा.
Credit: pexelsकौन हैं अरविंद पनगढ़िया
अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. इसके साथ ही ये कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं.
ये होंगे आयोग के सचिव
वित्त आयोग के सचिव ऋत्विक रंजनम पांडेय होंगे. ये अभी वर्तमान में वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव भी हैं.
नीति आयोग के बने थे पहले उपाध्यक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद पनगढ़िया को साल 2015 में नीति आयोग का पहला उपाध्यक्ष बनाया था. योजना आयोग को खत्म करके नीति आयोग का गठन हुआ था.
क्या है वित्त आयोग
वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसका गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत किया गया है.
Credit: pexelsयह काम करता है वित्त आयोग
वित्त आयोग का काम केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थितियों का मूल्यांकन करना, इसके साथ ही टैक्स के बंटवारे की सिफारिशें करना और राज्यों के बीच टैक्स वितरण की रूपरेखा तैयार करना है.
Credit: pexels