दुनिया के टॉप 5 सुस्त शहरों में 3 भारत के, देखें लिस्ट


Garima Singh
2025/04/08 18:29:24 IST

कछुए से धीमी रफ़्तार

    टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 के मुताबिक, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे दुनिया के पांच सबसे धीमे शहरों में शुमार हैं. ये सर्वे 62 देशों के 500+ शहरों का यह डेटा के मुताबिक जारी किया गया है.

Credit: x

कोलकाता - दूसरा सबसे धीमा शहर

    कोलकाता में 10 किलोमीटर की यात्रा में औसतन 34 मिनट 33 सेकंड लगते हैं. संकरी सड़कें और पुराना ढांचा इसे दुनिया का दूसरा सबसे धीमा शहर बनता है. सालाना 110 घंटे ट्रैफिक में बर्बाद होते हैं.

Credit: x

टेक हब की ट्रैफिक विडंबना

    इस लिस्ट में बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है, जहां 10 किमी में 34 मिनट 10 सेकंड लगते हैं. 38% भीड़भाड़ और 117 घंटे सालाना जाम में खराब होते हैं.

Credit: X

पुणे सुधार के बावजूद सुस्त

    पुणे में 10 किमी के लिए 33 मिनट 22 सेकंड लगते हैं. 34% भीड़भाड़ के साथ 108 घंटे सालाना जाम में बर्बाद होता है. पुणे पिछले साल से मामूली सुधार के बावजूद टॉप 5 में बरक़रार है.

Credit: x

सड़कें और भीड़ बनीं दुश्मन

    टॉमटॉम के मुताबिक, संकरी सड़कें, पुराना लेआउट और गतिशील समस्याएं जैसे निर्माण व दुर्घटनाएं ट्रैफिक को धीमा करती हैं.

Credit: X

चेन्नई और मुंबई भी पीछे नहीं

    मेट्रो रैंकिंग में चेन्नई और मुंबई भी सुस्ती के शिकार हैं. चेन्नई सातवें और मुंबई आठवें स्थान पर हैं, जहां 10 किमी की यात्रा में औसत गति बेहद कम है.

Credit: x

बारानक्विला पहले नंबर पर

    वैश्विक सूची में कोलंबिया का बारानक्विला पहले और लंदन पांचवें स्थान पर है.

Credit: x

धीमी रफ्तार का वैश्विक सबूत

    737 बिलियन किमी डेटा से साफ है कि भारत के शहरी इलाके ट्रैफिक में फंसे हैं. कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे की सुस्ती बुनियादी ढांचे पर सवाल उठाती है.

Credit: x
More Stories