कथा वाचिका से संसद तक, कैसे सुमित्रा महाजन ने रखा राजनीति में कदम?
Princy Sharma
2025/04/12 09:08:00 IST
सुमित्रा महाजन
आज, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 82 वर्ष की हो गईं हैं. उनका जन्म 12 अप्रैल 1943 को हुआ था. सुमित्रा महाजन ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत एक कथा वाचिका के रूप में की. उनका मधुर और प्रभावशाली बोलने का तरीका लोगों के दिलों को छू गया
Credit: Pinterest परिवार
वो एक कोंकणस्थ ब्राह्मण परिवार में जन्मीं जहां शिक्षा और संस्कृति को बहुत महत्व दिया जाता था. उन्होंने M.A और L.LB की पढ़ाई पूरी की.
Credit: Pinterest राजनीति में पहला कदम
सुमित्रा महाजन ने राजनीति में पहला कदम 1982 में रखा था. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इंदौर नगर निगम चुनाव में उतारा और वे भारी बहुमत से जीतीं.
Credit: Pinterest लोकसभा में जीत
साल 1989 में उन्होंने पहली बार इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के बड़े नेता को हराकर संसद में पहुंचीं.
Credit: Pinterest लगातार 8 बार बनीं सांसद
सुमित्रा महाजन ने 989 से लेकर 2014 तक लगातार 8 बार लोकसभा चुनाव जीता. ये रिकॉर्ड देश में किसी महिला सांसद के लिए यूनिक है.
Credit: Pinterest लोकसभा की बनीं स्पीकर
2014 में उन्हें लोकसभा अध्यक्ष चुना गया. वो इस पद पर पहुंचने वाली दूसरी महिला बनीं. उनकी सादगी और अनुशासन के लिए उन्हें 'हेड मास्टर' भी कहा जाता था.
Credit: Pinterest हर पार्टी में बनीं पॉपुलर
उनके शांति और संतुलन के स्वभाव के कारण सभी दलों के नेता सुमित्रा महाजन का सम्मान करते थे.
Credit: Pinterest निभाई जिम्मेदारी
सुमित्रा महाजन के दो बेटे हैं, मिलिंद जो IT सेक्टर में हैं और मंदार जो पायलट हैं. उन्होंने राजनीति और परिवार, दोनों में संतुलन बनाए रखा.,
Credit: Pinterest राजनीति से संन्यास
2019 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया, लेकिन उनका जीवन आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देता है.
Credit: Pinterest