सोनिया गांधी के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी 8 अनसुनी बातें


Princy Sharma
2024/12/09 03:36:03 IST

सोनिया गांधी

    सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली के लुसियाना, वेनेटो में हुआ था. उनका असली नाम एड्विज एंटोनिया अल्बीना मैनो था.

Credit: Pinterest

शादी

    सोनिया गांधी ने कैम्ब्रिज, इंग्लैंड में अंग्रेजी की पढ़ाई करते दौरान राजीव गांधी से मिलीं, इसके बाद वह शादी के बंधन में बंध गए.

Credit: Pinterest

पढ़ाई

    सोनिया गांधी को पढ़ने और लिखने का बहुत शौक है. उन्होंने 'टू अलोन, टू टुगेदर' नामक किताब लिखी है. वे मुंशी प्रेमचंद की कहानियों से प्रभावित हैं और 'गोदान' उनकी पसंदीदा किताबों में से एक है.

Credit: Pinterest

भाषाओं का ज्ञान

    सोनिया गांधी नौ भाषाओं में बात कर सकती हैं, जिनमें जर्मन और फ्रेंच भी शामिल हैं. शादी के बाद उन्होंने हिंदी सीखना भी शुरू कर दिया था.

Credit: Pinterest

राजनीति

    भारत के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में शादी करने के बावजूद, सोनिया गांधी ने शुरुआत में राजनीति में शामिल होने से मना किया था.

Credit: Pinterest

राजीव गांधी की हत्या

    वहीं, राजीव गांधी की हत्या के बाद उन्होंने कई सालों तक राजनीति में कदम नहीं रखा था.

Credit: Pinterest

कला

    सोनिया गांधी को कला और संस्कृति में गहरी रुचि है. उनके घर में काफी बड़ा library है, और उन्होंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के व्यक्तिगत आर्काइव को संरक्षित किया है.

Credit: Pinterest

कुकिंग का शौक

    सोनिया गांधी एक बेहतरीन कुक भी हैं. उन्हें खाना बनाने का शौक है और वे अक्सर कुकबुक पढ़ती रहती हैं. वे जंक फूड से बचती हैं और रोजाना योग करती हैं.

Credit: Pinterest
More Stories