India Daily Webstory

मंडप से लेकर मर्डर तक, मेघालय पुलिस ने सोनम से पूछे ये 13 सवाल


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/06/12 14:07:13 IST
1. हनीमून की योजना कब बनाई गई थी?

1. हनीमून की योजना कब बनाई गई थी?

    पुलिस जानना चाहती है कि सोनम और राजा ने मेघालय के लिए हनीमून की योजना पहले से बनाई थी या यह अचानक लिया गया फैसला था. इससे यह तय होगा कि योजना में पहले से किसी साजिश की भूमिका थी या नहीं.

India Daily
Credit: Google
2. वापसी के टिकट क्यों नहीं बुक किए गए थे?

2. वापसी के टिकट क्यों नहीं बुक किए गए थे? क्या ये प्लान का हिस्सा था?

    जांच में यह बात उठी कि कपल ने लौटने की कोई तैयारी नहीं की थी. क्या ये महज एक लापरवाही थी या सोची-समझी साजिश?

India Daily
Credit: Google
3. क्या राज कुशवाह से पहले से जान-पहचान थी?

3. क्या राज कुशवाह से पहले से जान-पहचान थी?

    राजा की हत्या के आरोप में शामिल राज कुशवाह से सोनम का पुराना संबंध शक के घेरे में है. पुलिस को उनके बीच पहले से संदेहास्पद संपर्क के सबूत मिले हैं.

India Daily
Credit: Google
4. हनीमून के दौरान राज से किस बारे में चर्चा हो रही थी?

4. हनीमून के दौरान राज से किस बारे में चर्चा हो रही थी?

    एन्क्रिप्टेड चैट्स में सोनम और राज के बीच लगातार संवाद सामने आए हैं. पुलिस जानना चाहती है कि इतने निजी पलों में भी उनसे क्यों संपर्क था?

India Daily
Credit: Google
5. आरोपियों के साथ लाइव लोकेशन क्यों शेयर की जा रही थी?

5. आरोपियों के साथ लाइव लोकेशन क्यों शेयर की जा रही थी?

    सोनम की लोकेशन आरोपियों के पास मौजूद थी. पुलिस के अनुसार, यह सामान्य नहीं है और किसी गहरी योजना की ओर इशारा करता है.

India Daily
Credit: Google
6. मावलखियात में देखे गए तीन लोग कौन थे?

6. मावलखियात में देखे गए तीन लोग कौन थे?

    पुलिस ने सोनम से पूछा आपको 23 मई को मावलखियात में राजा और तीन हिंदी भाषी लोगों के साथ देखा गया था. आप हमें उनके बारे में क्या बता सकती हैं ?

India Daily
Credit: Google
7. लोकल गाइड अल्बर्ट की सेवाएं क्यों ठुकराईं?

7. लोकल गाइड अल्बर्ट की सेवाएं क्यों ठुकराईं?

    इसके बारे में स्थानीय गाइड अल्बर्ट पीडी का कहना है कि आपने 22 मई को उनकी सेवाओं से इनकार कर दिया और फिर अगले दिन फिर से उनसे दूर रहीं. क्यों ?

India Daily
Credit: Google
8. क्या सोनम ने खुद हत्यारों को बुलाया था?

8. क्या सोनम ने खुद हत्यारों को बुलाया था?

    गाइड के बयान के मुताबिक, वही तीन लोग बाद में हत्या में शामिल पाए गए. पुलिस का संदेह है कि यह सब पहले से तय था.

India Daily
Credit: Google
9. राजा के गहने गायब और सोनम के सुरक्षित कैसे?

9. राजा के गहने गायब और सोनम के सुरक्षित कैसे?

    पुलिस को राजा की स्मार्टवॉच और फोन मिला, जिसमें लोकेशन उन लोगों से मेल खाती थी। फिर भी आपके गहने अछूते थे और राजा का 10 लाख रुपये का सोना गायब था। आप इसे कैसे समझाएंगे ?

India Daily
Credit: Google

10. क्या राजा को जबरदस्ती भेजा गया था?

    राजा की मां का कहना है कि वह जाना नहीं चाहता था. पुलिस इस बात की पुष्टि चाहती है कि क्या सोनम ने दबाव डाला?

Credit: Google

11. शादी में उदासी क्यों दिखी?

    पुलिस ने पूछा कि शादी के वीडियो में दिखाया गया है कि आप रस्मों के दौरान दुखी दिख रहे थे. आपने शुरू में विवाह में भी अरुचि दिखाई। ऐसा क्यों किया ?

Credit: Google

12. पर्याप्त सबूत हैं

    जांच से पता चलता है कि आप और राज कुशवाह पर हत्या का आरोप लगाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं, आपकी प्रतिक्रिया क्या है ?

Credit: Google

13. क्या हत्या की पूरी साजिश पहले से थी?

    लास्ट में पुलिस ने सबसे अहम सवाल किया कि क्या 'आपने राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी ?'

Credit: Google
More Stories