डॉ. मनमोहन सिंह के इन बयानों से जानें कैसे थे उनके विचार
Shanu Sharma
2025/09/26 07:20:10 IST
नेतृत्व पर विचार
मैं नहीं मानता कि मैं एक कमजोर पीएम रहा हूं. इतिहास मेरे प्रति समकालीन मीडिया या विपक्ष की तुलना में अधिक दयालु होगा. उन्होंने ये बात अपने कार्यकाल के अंत में कहा था.
Credit: Pinterestधर्मनिरपेक्षता और एकता
एकता और धर्मनिरपेक्षता सरकार का आदर्श वाक्य होगा. हम भारत में विभाजनकारी राजनीति बर्दाश्त नहीं कर सकते. सिंह ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता को देश की नींव माना.
Credit: Pinterestबहुसंस्कृतिवाद का सम्मान
हमें सभ्यताओं के बीच संवाद और विविधता के प्रति सम्मान की आवश्यकता है. मनमोहन सिंह सहिष्णुता और विविध आस्थाओं का सम्मान करते थे.
Credit: Pinterestभारत की उद्यमशीलता
भारत ईश्वर द्वारा प्रदत्त अपार उद्यमशीलता कौशल वाला देश है. सिंह जनता को देश की सबसे बड़ी ताकत मानते थे.
Credit: Pinterestआर्थिक विकास का दृष्टिकोण
हमारी दृष्टि सिर्फ आर्थिक विकास की नहीं, बल्कि एक ऐसे विकास की है जो आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाए. डॉ. सिंह ने हमेशा समावेशी विकास पर जोर दिया.
Credit: Pinterestपूंजीवाद और नवाचार
पूंजीवाद एक गतिशील शक्ति है, जिसके पीछे तकनीकी प्रगति, नवाचार और नए विचार हैं. उन्होंने पूंजीवाद को आर्थिक प्रगति का इंजन माना.
Credit: Pinterestजीवन का दर्शन
हारने वाला वह है, जिसने अपने सपनों को छोड़ दिया. जब तक आप कोशिश कर रहे हैं, आप हारे नहीं हैं. उनका विचार था कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.
Credit: Pinterestप्रधानमंत्री की जिम्मेदारी
हर दिन प्रधानमंत्री भारत के लोगों का 24 घंटे का सेवक होता है.
Credit: Pinterestपाकिस्तान पर सख्त रुख
आज दुनिया में आतंकवाद का केंद्र पाकिस्तान है. विश्व समुदाय को इस सच्चाई से रूबरू होना होगा. मनमोहन सिंह का भारत की वैश्विक छवि मजबूत करने में बड़ा योगदान रहा है.
Credit: Pinterest