अंतरिक्ष से पृथ्वी पर कैसे सकुशल लौटा भारत का बेटा शुभांशु शुक्ला?


Princy Sharma
2025/07/15 16:41:27 IST

पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला

    शुभांशु शुक्ला, जो Axiom Space के Axe-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए थे, अब सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापस लौट आए हैं.

Credit: Pinterest

ISS का दौरा

    शुभांशु शुक्ला 41 साल बाद अंतरिक्ष यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. वे पहले भारतीय हैं जिन्होंने ISS का दौरा किया.

Credit: Pinterest

अंतरिक्ष में 18 दिन बिताए

    शुभांशु ने अंतरिक्ष में 18 दिन बिताए, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग और शोध कार्य किए.

Credit: Pinterest

स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल

    14 जुलाई को शुभांशु और उनके साथियों ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से ISS से प्रस्थान किया और कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर में सफलतापूर्वक उतरे.

Credit: Pinterest

मिशन को मिला 4 दिनों का विस्तार

    इस मिशन को पहले 14 दिन के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में इसे 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया ताकि ज्यादा वैज्ञानिक रिसर्च और एक्सपेरिमेंट प्रयोग किए जा सकें.

Credit: Pinterest

7 दिनों की पुनर्वास प्रक्रिया

    अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद, शुभांशु को पृथ्वी के ग्रेविटी में फिर से अडजस्ट होने के लिए 7 दिनों की पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Credit: Pinterest

मिशन का हिस्सा

    शुभांशु शुक्ला के अलावा, इस मिशन में तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी शामिल थे, पीगी व्हिट्सन (USA), स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नेव्स्की (पोलैंड) और तिबोर कपु (हंगरी).

Credit: Pinterest

स्पेसएक्स

    स्पेसएक्स ने आधिकारिक रूप से 'Dragon separation confirmed!' ट्वीट कर पुष्टि की कि ड्रैगन कैप्सूल ने ISS से सुरक्षित रूप से प्रस्थान किया.

Credit: Pinterest

मिशन में वैज्ञानिक कार्य

    मिशन के दौरान, शुभांशु ने कई वैज्ञानिक कार्यों में भाग लिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग किया. यह मिशन अंतरिक्ष विज्ञान के लिए अहम था.

Credit: Pinterest

माता-पिता की प्रतिक्रिया

    शुभांशु की मां, पिता और बहन के वीडियो वायरल हुए, जिसमें उनकी भावनात्मक प्रतिक्रिया सामने आई जब ड्रैगन कैप्सूल ने पृथ्वी पर वापसी की.

Credit: Pinterest
More Stories