कुंवारों पर कहर ढाने वाला राजनेता, जिसकी नीतियों से कांपते थे लोग


कुंवारों पर कहर ढाने वाले राजनेता!

    देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी के बारे में कहा जाता है कि वे कुंवारों पर कहर ढाने वाले राजनेता थे.

Credit: Photo Credit- Social Media

संजय गांधी की नीतियों से कांपते थे लोग?

    संजय गांधी के बारे में ये भी कहा जाता है कि उनकी नीतियां काफी क्रूर थीं. उनकी नीतियों से देश के लोग कांपते थे.

Credit: Photo Credit- Social Media

उदाहरण से समझ लीजिए संजय गांधी की नीतियां

    आपातकाल के दौर में संजय गांधी ने दिल्ली के तंग तुर्कमान गेट इलाके की सफाई का निर्देश दे डाला. फिर क्या था, लोगों घर गिरा दिए गए, लोगों की जबरन नसबंदी करा दी गई.

Credit: Photo Credit- Social Media

400 लोगों की हो गई मौत?

    संजय गांधी के इस आदेश के बाद भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हुई. कई रिसर्चर्स का दावा है कि झड़प में करीब 400 लोगों की मौत हो गई.

Credit: Photo Credit- Social Media

इंदिरा के बाद राजीव नहीं संजय होते पीएम!

    सीनियर जर्नलिस्ट विनोद मेहता लिखते हैं कि अगर हवाई हादसे में संजय गांधी की मौत नहीं हुई होती, तो इंदिरा के बाद वे ही PM बनते.

Credit: Photo Credit- Social Media

समय के इतने पाबंद थे संजय गांधी

    कहा जाता है कि संजय गांधी वक्त यानी समय के काफी पाबंद है. संजय इतने ज्यादा समय के पाबंद थे कि लोग उन्हें देखकर बंद घड़ी की सुई मिलाने लगते थे.

Credit: Photo Credit- Social Media

गाना गाने से इनकार पर किशोर दा पर लगवाया बैन

    कहा जाता है कि किशोर दा को एक दिन कॉल आया कि आपको संजय गांधी के कार्यक्रम में आकर गाना गाना होगा. किशोर दा ने पहले अपॉइंटमेंट की बात कही.

Credit: Photo Credit- Social Media

गाना गाने से इनकार पर किशोर दा पर लगवाया बैन

    जब संजय गांधी को पता चला तो उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री विद्याचरण शुक्ल से कहा कि किसी भी सरकारी प्लेटफार्म पर किशोर के गाने नहीं बजने चाहिए.

Credit: Photo Credit- Social Media
More Stories