
रतन टाटा को जानवरों से था खास लगाव, ताज होटल में मिलती थी फ्री एंट्री?
Babli Rautela
2024/10/10 13:22:06 IST

नहीं रहे रतन टाटा
बुधवार 9 अक्टूबर को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया
Credit: Pinterest
जानवरों के शौकीन थे टाटा
अपने बेहतरीन काम के लिए दुनियाभर में मशहूर टाटा जानवरों से भी काफी लगाव रखते थे.
Credit: Pinterest
डॉग्स लवर
डॉग्स लवर के नाम से जाने जाते थे टाटा
Credit: Pinterest
ठुकराया शाही न्यौता
पालतू कुत्ते के बीमार पड़ने पर टाटा ने ब्रिटिश का शाही न्यौता ठुकरा दिया था
Credit: Pinterest
कुत्तों के साथ गुजारते थे समय
टाटा के पास जर्मन शेफर्ड, टीटो और गोल्डन रिट्रीवर टैंगो था जिनके साथ वह अक्सर अपना वक्त गुजारते थे.
Credit: Pinterest
भोजन-पानी कराया उपलब्ध
टाटा ने स्ट्रीट डॉग्स के लिए भोजन, पानी, खिलौने और खेलने का स्थान उपलब्ध भी कराया है.
Credit: Pinterest
ताज होटल में फ्री एंट्री
इतना ही नहीं टाटा ने मुंबई के ताज होटल में पशुओं के लिए एंट्री 'फ्री' भी है.
Credit: Pinterest