
चीन की वजह से अधूरी रह गई थी रतन टाटा की मोहब्बत, नहीं हो पाई थी शादी
Gyanendra Tiwari
2023/12/28 13:22:54 IST

रटन टाटा
रटन टाटा भारत के सबसे सफल बिजनेस मैन हैं. उनकी बदौलत टाटा समूह ने एक नया मुकाम हासिल किया है.

टाटा का जन्मदिन
आज यानी 28 दिसंबर को रटन टाटा का जन्मदिन हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 1937 में मुंबई में हुआ था.

रटन टाटा की उम्र
रटन टाटा की उम्र 86 वर्ष हो गई है. उन्होंने शादी नहीं की. वो कुंवारे हैं.

मोहब्बत
रतन टाटा ने मोहब्बत की थी. उनकी शादी भी होने वाली थी लेकिन चीन की वजह से उनकी मोहब्बत अधूरी रह गई.

अमेरिकी लड़की से हुआ था प्यार
जब रटन टाटा अमेरिका में थे तो उन्हें एक अमेरिकी लड़की से प्यार हो गया था. टाटा ने इसका जिक्र खुद ही किया है.

1962 में आ गए भारत
1962 में रटन टाटा की दादी की तबियत खराब हो गई थी तो वो भारत लौट आए थे.

शादी करने का निश्चय
दोनों ने शादी करने का निश्चय किया था लेकिन 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध छिड़ गया.

प्रेमिका नहीं आई भारत
युद्ध की वजह से टाटा की प्रेमिका के घर वालों ने उन्हें भारत नहीं आने दिया. अंत में टाटा की प्रेमिका ने किसी और से शादी कर ली थी.

4 बार हुआ इश्क
रटन टाटा कहते हैं कि उन्हें 4 बार इश्क हुआ लेकिन हर बार शादी होते-होते रह गई.