India Daily Webstory

यहां 27 हजार से ज्यादा हिंदू बन गए मुसलमान, मामला जानकर उड़ जाएंगे तोते


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2023/11/09 22:21:17 IST

    गोड्डा और दुमका के 27 हजार से ज्यादा हिंदू एक मिनट में मुस्लिम हो गए.

India Daily

    यह सब कुछ सॉफ्टवेयर की गलती से हुआ.

India Daily

    सॉफ्टवेयर की गलती के कारण इन हिंदुओं का अब जाति प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है.

India Daily

    सॉफ्टवेयर की यह गलती 2018 में सामने आई थी.

India Daily

    तभी से हिंदू धर्म में धुनिया जाति के लोग जाति प्रमाण पत्र के दिए दर-दर भटक रहे हैं.

India Daily

    धुनियाओं का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पर धुनिया कॉलम के ब्रैकेट में मोमिन (मुस्लिम) आता है.

India Daily

    अधिकारियों का कहना है कि कंप्यूटर में गलत फीडिंग की वजह से यह समस्या आ रही है.

India Daily

    इसका निराकरण राज्य मुख्यालय स्तर से ही संभव है.

India Daily
More Stories