Israel vs Palestine युद्ध में अब तक इतने हजार लोगों की मौत...इजरायल ने उठाया ये बड़ा कदम


हमास हमले से अब तक 1400 से ज्यादा मौतें

    इजरायली सरकार के अनुसार हमास के हमले में अब तक 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Credit: Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google

इजरायल की बमबारी में 2,450 लोग मारे गए

    वहीं गाजा में हमास की तरफ से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि इलाके में इजरायल के बमबारी में 2,450 लोग मारे गए हैं.

Credit: Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google

पिछले 24 घंटों का हाल

    ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान गाजा पर हुई इजरायली बमबारी में 400 से अधिक फलस्तीनियों की मौत, जबकि 500 अन्य घायल हुए हैं.

Credit: Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google

गाजा पट्टी को खाली करने का अल्टीमेटम

    इजरायल ने युद्ध के 7वें दिन फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी को पूरी तरह छोड़ने यानी खाली करने का अल्टीमेटम दिया है.

Credit: Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला

    7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने इजरायल के भीतर घुसकर हमला कर दिया था और कत्लेआम मचा दिया था.

Credit: Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google

हमास ने दागे थे करीब 5 हजार रॉकेट

    7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे, जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.

Credit: Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google

गाजा पट्टी को तहस-नहस करने के आदेश

    इजरायल ने अपनी आर्मी को हमास के लड़ाकों सहित गाजा पट्टी को तहस-नहस करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

Credit: Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google

इजरायल ले रहा बदला

    इजरायल बदला लेने के लिए अंधाधुंध तरीके से गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहा है.

Credit: Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google

अब तक 8714 से ज्यादा लोग घायल

    इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी इस युद्द में अब तक दोनों पक्षों के करीब 8714 लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं.

Credit: Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google___Google
More Stories