जानें अकबर कैसे मनाता था दिवाली


Purushottam Kumar
2023/11/12 07:51:02 IST

    दिवाली के दिन पूरा देश दीयों और रोशनी से जगमगाता है

    घरों से लेकर बाजारों तक आज रौनक देखने को मिल रहा है.

    क्या मुगल काल में दिवाली धूमधाम से मनाया जाता होगा.

    जानकारी के अनुसार उस दौरान भी दिवाली धूमधाम से मनाया जाता था.

    मुगलों के समय में दिवाली को जश्न-ए-चिरागा नाम दिया गया था.

    मुगलों की नजर में यह एक चमकती रात थी. इस दिन उल्लुओं की बलि दी जाती थी.

    मुगलों के महल को दीयों, झूमरों और लैंप होल्डरों से सजाया गया था.

    दिवाली के अवसर पर मुगल शुद्ध देशी घी में मिठाइयां बनावाते थे.

    मिठाइयां बनवाने के लिए आसपास के गांवों से देसी घी मंगवाया जाता था. 

More Stories