फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी के घर पर छप्पन भोग का भोज!


Avinash Kumar Singh
2024/02/11 14:51:03 IST

डिनर का विशेष प्रबंध

    बीती रात विधायकों के लिए डिनर का विशेष प्रबंध किया गया था. उसके बाद सुबह में विधायकों को चाय-नाश्ता दिया गया.

Credit: Social media

पूरी सब्जी और जलेबी

    सुबह में विधायकों ने चाय-बिस्कुट लिया. इसके बाद पूरी सब्जी और जलेबी का स्वाद चखा.

Credit: Social media

दोहपर का भोजन

    दोहपर में विधायकों ने ठंडी लस्सी का लुत्फ लिया और खाने पर नॉन वेज और वेज भोजन का इंतजाम किया गया है.

Credit: Social media

चूड़ा और मटर

    शाम को चूड़ा और मटर विधायकों को परोसा जाएगा. रात के वक्त डिनर में वेज खाना मिलेगा.

Credit: Social media

लिट्टी-चोखा

    लिट्टी-चोखा से लेकर नान रोटी समेत और तरीके के पकवान तैयार किये गए है.

Credit: Social media

खानसामा

    पटना के एक नामी होटल के खानसामा की ओर से पूरा खाना बनाया जा रहा है.

Credit: Social media

खटियों का इंतजाम

    विधायकों की संख्या ज्यादा होने की वजह उनके लिए सौ से अधिक खटियों का इंतजाम किया गया है.

Credit: Social media

तेजस्वी यादव का आवास

    बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव के आवास पर सभी विधायकों को ठहराया गया है.

Credit: Social media
More Stories