India Daily Webstory

2 दिन बाद खुलेगा राष्ट्रपित भवन का अमृत उद्यान, जानें एंट्री चार्ज और टाइमिंग


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/08/14 16:24:59 IST
अमृत उद्यान

अमृत उद्यान

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान के समर एनुअल्स एडिशन 2025 का उद्घाटन किया. यह 16 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा.

India Daily
Credit: Pinterest
नई खासियत

नई खासियत

    पहली बार बगीचे में बहती हुई पानी की धारा Babbling Brook बनाई गई है, जहां पानी की हल्की आवाज और हरियाली का नजारा बेहद सुकून देता है.

India Daily
Credit: Pinterest
दिव्यांग-फ्रेंडली गार्डन

दिव्यांग-फ्रेंडली गार्डन

    अब यहां रैंप, ब्रेल में जानकारी और खास पौधों के स्टैंड लगे हैं ताकि दिव्यांग और नेत्रहीन लोग भी आसानी से घूम सकें.

India Daily
Credit: Pinterest
शानदार लैंडस्केप जोन

शानदार लैंडस्केप जोन

    बगीचे में झरने, मूर्तियों वाले फव्वारे, पत्थरों के रास्ते, रिफ्लेक्टिंग पूल, बरगद के नीचे रिफ्लेक्सोलॉजी पथ, ‘पंचतत्व’ ट्रेल्स, जंगल जैसा माहौल और प्लूमेरिया गार्डन देखने को मिलेगा.

India Daily
Credit: X
गार्डन ट्रेल

गार्डन ट्रेल

    घूमने में आपको बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोन्साई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन देखने का मौका मिलेगा.

India Daily
Credit: X
फ्री एंट्री और आसान बुकिंग

फ्री एंट्री और आसान बुकिंग

    प्रवेश बिल्कुल मुफ्त है. ऑनलाइन बुकिंग rashtrapatibhavan.gov.in पर या गेट नंबर 35 के बाहर लगे सेल्फ-सर्विस कियोस्क से की जा सकती है.

India Daily
Credit: X
खास दिन और टाइमिंग

खास दिन और टाइमिंग

    बगीचा सोमवार को बंद रहेगा. आखिरी एंट्री शाम 5:15 बजे तक होगी. 29 अगस्त को खिलाड़ियों और 5 सितंबर को शिक्षकों को खास प्रवेश मिलेगा.

India Daily
Credit: X
फूलों और खूबसूरती की बहार

फूलों और खूबसूरती की बहार

    यहां 42 से ज्यादा तरह के गर्मियों के फूल, पेड़-पौधे, पानी के फव्वारे, तालाब और खास फ्लोरल क्लॉक है जिसमें फूलों से घड़ी का डिजाइन बनाया गया है.

India Daily
Credit: X
विशाल क्षेत्रफल

विशाल क्षेत्रफल

    राष्ट्रपति भवन का 154 हेक्टेयर क्षेत्रफल है, जिसमें से 15 एकड़ में फैला अमृत उद्यान इसकी ‘आत्मा’ माना जाता है और दुनिया के सबसे खूबसूरत बगीचों में गिना जाता है.

India Daily
Credit: X
More Stories