
अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक क्या पता चला
Anvi Shukla
2025/06/12 14:46:57 IST

243 यात्रियों से भरा था विमान
Air India के इस विमान में 243 लोग थे. हादसे के बाद राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा.
Credit: social media
उड़ान बनी हादसा
Air India का Boeing 787 विमान अहमदाबाद से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया. विमान में 243 लोग सवार थे.
Credit: social media
उड़ान के तुरंत बाद हादसा
जैसे ही विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, कुछ ही देर में क्रैश हो गया.
Credit: social media
मेघानी नगर में गिरा विमान
प्लेन अहमदाबाद के मेघानी नगर में गिरा. इलाके में धुएं का गुबार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
Credit: social media
मौके पर राहत टीमें पहुंचीं
राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ. दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं.
Credit: social media
क्या था विमान का मॉडल?
हादसे का शिकार हुआ विमान आधुनिक Boeing 787-8 Dreamliner था, जिसे लंबी दूरी की उड़ानों के लिए जाना जाता है.
Credit: social media
यात्रियों में मची चीख-पुकार
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई थी.
Credit: social media
जांच के आदेश जारी
DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शुरू की जांच, एयर क्रैश की वजह जानने के लिए अधिकारियों ने तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं.
Credit: social media
अमित शाह की प्रतिक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
Credit: social mediaएयर इंडिया का रिएक्शन
एयर इंडिया ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एयरलाइंस 'विवरण का पता लगाने' की कोशिश कर रही है.
Credit: social media