अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक क्या पता चला
Anvi Shukla
2025/06/12 14:46:57 IST
243 यात्रियों से भरा था विमान
Air India के इस विमान में 243 लोग थे. हादसे के बाद राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा.
Credit: social mediaउड़ान बनी हादसा
Air India का Boeing 787 विमान अहमदाबाद से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया. विमान में 243 लोग सवार थे.
Credit: social mediaउड़ान के तुरंत बाद हादसा
जैसे ही विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, कुछ ही देर में क्रैश हो गया.
Credit: social mediaमेघानी नगर में गिरा विमान
प्लेन अहमदाबाद के मेघानी नगर में गिरा. इलाके में धुएं का गुबार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
Credit: social mediaमौके पर राहत टीमें पहुंचीं
राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ. दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं.
Credit: social mediaक्या था विमान का मॉडल?
हादसे का शिकार हुआ विमान आधुनिक Boeing 787-8 Dreamliner था, जिसे लंबी दूरी की उड़ानों के लिए जाना जाता है.
Credit: social mediaयात्रियों में मची चीख-पुकार
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई थी.
Credit: social mediaजांच के आदेश जारी
DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शुरू की जांच, एयर क्रैश की वजह जानने के लिए अधिकारियों ने तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं.
Credit: social mediaअमित शाह की प्रतिक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
Credit: social mediaएयर इंडिया का रिएक्शन
एयर इंडिया ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एयरलाइंस 'विवरण का पता लगाने' की कोशिश कर रही है.
Credit: social media