India Daily Webstory

इन तीन वजहों से निकल रहा है महिलाओं का पेट, वक्त रहते कर लें कंट्रोल


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/19 15:51:23 IST
FEMALE_FATNESS_(6)

महिलाओं में मोटापा

    मोटापा केवल वजन बढ़ने की समस्या नहीं, बल्कि हॉर्मोनल असंतुलन, थकान और गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है.

India Daily
Credit: Social Media
FEMALE_FATNESS_(1)

हॉर्मोनल असंतुलन

    पीसीओएस, थायरॉइड और मेनोपॉज जैसी स्थितियां हॉर्मोनल बदलाव लाती हैं, जो मेटाबॉलिज्म को धीमा करती हैं. इससे वजन तेजी से बढ़ता है.

India Daily
Credit: Social Media
FEMALE_FATNESS_(3)

अस्वास्थ्यकर खानपान

    जंक फूड, मीठे पदार्थ और फास्ट फूड का अधिक सेवन कैलोरी की मात्रा बढ़ाता है, जो बर्न न होने पर चर्बी के रूप में जमा होता है.

India Daily
Credit: Social Media
FEMALE_FATNESS

शारीरिक गतिविधि की कमी

    बैठकर काम करने वाली जीवनशैली और व्यायाम का अभाव कैलोरी बर्निंग को कम करता है, जिससे मोटापा तेजी से बढ़ता है.

India Daily
Credit: Social Media
FEMALE_FATNESS_(2)

तनाव का असर

    लंबे समय तक तनाव कोर्टिसोल हॉर्मोन को बढ़ाता है, जो विशेष रूप से पेट के आसपास चर्बी जमा करता है.

India Daily
Credit: Social Media
FEMALE_FATNESS_(4)

नींद की कमी का प्रभाव

    अनियमित और अपर्याप्त नींद हॉर्मोनल संतुलन बिगाड़ती है, जिससे भूख बढ़ती है और वजन नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है.

India Daily
Credit: Social Media
FEMALE_FATNESS_(7)

उम्र का प्रभाव

    उम्र बढ़ने के साथ मेटाबॉलिज़्म धीमा होता है, जिससे शरीर पहले की तरह कैलोरी बर्न नहीं कर पाता और वजन बढ़ने लगता है.

India Daily
Credit: Social Media
FEMALE_FATNESS_(5)

गलत जीवनशैली

    अनियमित दिनचर्या, देर रात तक जागना और असंतुलित आहार मोटापे को बढ़ावा देते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories