डेंगू करेगा हमला, इस बारिश बरतें ये सावधानी


Reepu Kumari
2025/07/02 13:01:10 IST

सावधानी बरतें

    बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बरसात में लोगों को डेंगू से बचने के लिए कुछ उपाय बताए हैं. साथ ही टोल फ्री नंबर भी बताया है.

Credit: Pinterest

1. पानी जमा न होने दें

    बारिश के बाद गमलों, कूलर, टायर या खुले बर्तनों में पानी जमा न होने दें. यहीं डेंगू फैलाने वाले मच्छर सबसे ज़्यादा पनपते हैं.

Credit: Pinterest

2. मच्छरदानी और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें

    सोते समय मच्छरदानी और दिन में मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का उपयोग जरूर करें.

Credit: Pinterest

3. फुल कपड़े पहनें

    शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, ताकि मच्छरों को काटने का मौका ही न मिले.

Credit: Pinterest

4. कूलर और पानी की टंकियों की सफाई करें

    हफ्ते में कम से कम एक बार कूलर, पानी की टंकी और बाथरूम की सफाई करें. इनमें छिपे लार्वा से डेंगू फैलता है.

Credit: Pinterest

5. बच्चों का खास ध्यान रखें

    बच्चों की त्वचा को ढकें और बाहर खेलने से पहले मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं.

Credit: Pinterest

6. नीम और तुलसी का करें उपयोग

    नीम की धूनी और तुलसी के पत्ते डेंगू मच्छरों को दूर रखने में असरदार होते हैं.

Credit: Pinterest

7. घर और आसपास सफाई रखें

    घर के आस-पास गंदगी न होने दें. जलजमाव की स्थिति तुरंत साफ करें.

Credit: Pinterest

8. लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें

    अगर बुखार, शरीर दर्द, सिर दर्द या आंखों के पीछे दर्द हो तो देरी न करें और डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit: Pinterest

9. खुद इलाज न करें

    डेंगू में प्लेटलेट्स गिरने का खतरा रहता है, इसलिए बिना जांच के दवा न लें और पेशेवर सलाह जरूर लें.

Credit: Pinterest
More Stories