जीशान के लिए मुश्किल रहा नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग रोमांस
जीशान की फिल्म
जीशान अयूब इन दिनों अपनी फिल्म 'हड्डी' को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.
Credit: insta/mohdzeeshanayyub
मेन लीड
फिल्म 'हड्डी' में जीशान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेन लीड में हैं.
Credit: insta/mohdzeeshanayyub
जीशान का किरदार
फिल्म में जीशान ने नवाजुद्दीन के लवर का किरदार निभाया है.
Credit: insta/mohdzeeshanayyub
इंटीमेट सीन
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जीशान ने नवाजुद्दीन संग रोमांस और इंटीमेट सीन पर खुलकर बातें की हैं.
Credit: insta/mohdzeeshanayyub
ट्रांसजेंडर से प्यार
जीशान ने बताया कि इस फिल्म को करने के बाद उन्हें यह समझ आया कि एक ट्रांसजेंडर से प्यार होने पर कैसे अप्रोच किया जाता है.
Credit: insta/mohdzeeshanayyub
नवाजुद्दीन संग बॉन्डिंग
जीशान ने आगे कहा कि नवाजुद्दीन संग उनकी बॉन्डिंग तब ही बननी शुरू हो गई थी जब उन दोनों के शादी का सीन शूट किया जा रहा था.
Credit: insta/mohdzeeshanayyub
जीशान का इंटरव्यू
जीशान के अनुसार नवाजुद्दीन संग रोमांस करना मुश्किल था लेकिन एक्टर ने अपने व्यवहार की वजह से इसे सहज बना दिया था.
Credit: insta/mohdzeeshanayyub
नवाज का मिजाज
जीशान ने बताया कि नवाजुद्दीन शूटिंग के दौरान अक्सर कहते थे कि चलो कोना पकड़ा लेते हैं.
Credit: insta/mohdzeeshanayyub
रिलीज डेट
बता दें कि जीशान की फिल्म 'हड्डी' 7 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है.
Credit: insta/mohdzeeshanayyub
View More Web Stories