कौन थे मेजर शैतान सिंह, जिनका किरदार निभा रहे हैं फरहान अख्तर
Antima Pal
2025/08/05 16:36:21 IST
भारत-चीन युद्ध पर आधारित होगी फिल्म
यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है.
Credit: social mediaमेजर शैतान सिंह भाटी के रोल में फरहान अख्तर
इस फिल्म में फरहान परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं.
Credit: social mediaवीरता की गूंज आज भी कायम
लेकिन, आखिर कौन थे मेजर शैतान सिंह, जिनकी वीरता की गूंज आज भी कायम है?
Credit: social mediaसैन्य परिवार में हुआ था जन्म
मेजर शैतान सिंह का जन्म 1 दिसंबर, 1924 को राजस्थान के जोधपुर में एक सैन्य परिवार में हुआ था.
Credit: social mediaलद्दाख, राजस्थान और मुंबई में शूट हुई फिल्म
रजनीश घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में शूट की गई है.
Credit: social media120 सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि
यह फिल्म न केवल मेजर सिंह की वीरता, बल्कि 120 सैनिकों के बलिदान को भी श्रद्धांजलि है.
Credit: social mediaफरहान अख्तर का किरदार दिल छू लेने वाला
'120 बहादुर' के टीजर में फरहान अख्तर को बिल्कुल अलग गंभीर और दिल को छू लेने वाले अंदाज में दिखाया गया है.
Credit: social mediaमेजर शैतान सिंह के किरदार में छाए एक्टर
मेजर शैतान सिंह के रूप में वह छा गए हैं.
Credit: social mediaफैंस को पसंद आया टीजर
फैंस को भी टीजर काफी पसंद आ रहा है और वो इसकी तारीफ कर रहे हैं.
Credit: social mediaफैंस हुए इंप्रेस
फरहान अख्तर ने भी फैंस को इम्प्रैस कर दिया है.
Credit: social media