India Daily Webstory

26 साल छोटे शख्स से 59 साल की जीनत अमान ने रचाई शादी, फिर लगाए गंभीर आरोप


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/09/17 21:37:15 IST

जीनत की फिल्में

    'हरे रामा हरे कृष्णा', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'लावारिस', 'डॉन', 'कुर्बानी', 'द ग्रेट गैंबलर', 'दोस्ताना' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली जीनत अमान को भला कौन भूल सकता है.

India Daily

तीन शादियां

    हालांकि, तीन शादियों से लेकर रेप केस तक, फिल्मों से ज्यादा जीनत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं.

India Daily

नाम जुड़ा

    जीनत का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है. इसमें देवानंद, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान का नाम भी शामिल है.

India Daily

पहली शादी

    साल 1978 में संजय खान से जीनत अमान की पहली शादी हुई थी. लेकिन कहते हैं कि जीनत के लिए ये रिश्ता बहुत मुश्किल था.

India Daily

दूसरी शादी

    इसके बाद जीनत ने साल 1985 में मजहर खान से शादी की. ये शादी 12 साल तक चली लेकिन फिर साल 1998 में उनके पति की मौत हो गई.

India Daily

तीसरी शादी

    इसके बाद जीनत ने खुद को तीसरा मौका दिया और बिजनेसमैन अमन खन्ना उर्फ सरफराज से निकाह किया.

India Daily

26 साल का अंतर

    बता दें कि तीसरी शादी के वक्त जीनत की उम्र 59 साल और सरफराज की 33 साल थी. इन दोनों की उम्र में 26 साल का अंतर था.

India Daily

रेप का आरोप

    इस शादी ने तब खूब कॉन्ट्रोवर्सी बटोरी जब जीनत ने सरफराज पर रेप और धोखाधड़ी समेत कई बड़े आरोप लगाए थे.

India Daily
More Stories