26 साल छोटे शख्स से 59 साल की जीनत अमान ने रचाई शादी, फिर लगाए गंभीर आरोप


ग्लैमरस एक्ट्रेस

    70 के दशक की सबसे बिंदास और ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है.

जीनत की फिल्में

    'हरे रामा हरे कृष्णा', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'लावारिस', 'डॉन', 'कुर्बानी', 'द ग्रेट गैंबलर', 'दोस्ताना' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली जीनत अमान को भला कौन भूल सकता है.

तीन शादियां

    हालांकि, तीन शादियों से लेकर रेप केस तक, फिल्मों से ज्यादा जीनत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं.

नाम जुड़ा

    जीनत का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है. इसमें देवानंद, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान का नाम भी शामिल है.

पहली शादी

    साल 1978 में संजय खान से जीनत अमान की पहली शादी हुई थी. लेकिन कहते हैं कि जीनत के लिए ये रिश्ता बहुत मुश्किल था.

दूसरी शादी

    इसके बाद जीनत ने साल 1985 में मजहर खान से शादी की. ये शादी 12 साल तक चली लेकिन फिर साल 1998 में उनके पति की मौत हो गई.

तीसरी शादी

    इसके बाद जीनत ने खुद को तीसरा मौका दिया और बिजनेसमैन अमन खन्ना उर्फ सरफराज से निकाह किया.

26 साल का अंतर

    बता दें कि तीसरी शादी के वक्त जीनत की उम्र 59 साल और सरफराज की 33 साल थी. इन दोनों की उम्र में 26 साल का अंतर था.

रेप का आरोप

    इस शादी ने तब खूब कॉन्ट्रोवर्सी बटोरी जब जीनत ने सरफराज पर रेप और धोखाधड़ी समेत कई बड़े आरोप लगाए थे.

View More Web Stories